आतिशय क्षेत्र मोरझड़ी में हुआ अतिशय

धर्म

आतिशय क्षेत्र मोरझड़ी में हुआ अतिशय
मोरझड़ी


मगलवार की रात्रि में 12.15 बजे आतिशय क्षेत्र मोरझड़ी में आतिशय हुआ अचानक मंदिर में घन्टी की अनाहद सुनाई दी यह देख समस्त नगर वासी चकित हुए और मंदिर जी पहुचे जानकारी देते हुए धर्मचंद जैन ने बताया की मंदिर जी मे कोई नही है। और घन्टी बज रही है काफी देर तक वह बजती रही। हमने बन्द करने का प्रयास किया लेकिन वह बन्द नही हुई। 10 मिनट के बाद प्रयास किया तो वह बन्द हो गयी। पुनः उसे चालू करने का प्रयास किया लेकिन वह नही चल पाई। सभी इस अतिशय को देख गदगद हो गए। जय जयकार करने लगे। उन्होने बताया की सुबह जब हम अभिषेक के समय गए तो पुनः उसे बटन दबाकर चलाया तो वह चल उठी। आपको बता दे यह स्थान अजमेर जिले में आता है जहाँ अतिशयकारी पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा जो अति प्राचीन व अलोकिक है।

बताया जाता है यहाँ अक्सर अतिशय होते रहते है। जब यहाँ की प्रतिमा के कोई दर्श करता है, बस एक टक बाबा को निहारता रहता है। और मनवाँछित फल की प्राप्ति करता है।
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *