परम पूज्य भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 विज्ञाश्री ससंघ के पावन सानिध्य में चाकसू में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होने के बाद बुधवार को निवाई की पावन धरा पर होगा भव्य मंगल प्रवेश
*संतो के साथ एक गांव से दूसरे गांव तक बिहार में उनके साथ चलने से शाश्वत सम्मेद शिखर जी की यात्रा करने का फल मिलता है विज्ञा श्रीमा
जयपुर/
परम पूज्य भारत गौरव आर्यिका 105 विज्ञाश्री माताजी का निवाई की पावन धरा पर बुधवार कोभव्य मंगल प्रवेश होगा। जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आज प्रातः जिनालय श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रावकों के पुण्य योग से संतो का आगमन होता हैं जहा जहा संतो के चरण पड़ते हैं वहा की भूमि पावन और पवित्र हो जाया करती है इसी पावनता और पवित्रता के कारण संतो को मंगल कहा जाता है जिनके संयोग से पापो का क्षय हो और पुण्य की वृद्धि हो वही तो मंगल कहलाता है ,आप सभी नगरवासी बड़े पुण्यात्मा हो की आपको यहां संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ और उनका मंगल विहार करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है संतो को एक गांव से दूसरे गांव तक के विहार में उनके साथ चलने से एक बार शाश्वत सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर जी की यात्रा करने का फल मिलता है इतने बड़े पुण्य के फल को कौनसा अज्ञानी मनुष्य छोड़ना चाहेगा ? पूज्य गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ का दिनांक 6 अप्रैल 2022 को धर्म नगरी निवाई में सुबह भव्य मंगल प्रवेश होगा।
*राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान*

