युवा परिषद हेरिटेज संभाग का हुआ पुनर्गठन* 

धर्म

*युवा परिषद हेरिटेज संभाग का हुआ पुनर्गठन*

जयपुर , 09.11.2025।

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद हेरिटेज संभाग जयपुर का श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर खवास जी का रास्ता जयपुर में 9 नवंबर प्रातः 11.00 बजे युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन की उपस्थिति में पुनर्गठन किया।

  युवा परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन ने सभी नवीन पदाधिकारी को शपथ ग्रहण करवाई।नवीन पदाधिकारी को हार्दिक बधाइयां एवं स्वागत किया और कहा कि युवा परिषद में सभी मिलकर धर्म व समाज का निष्ठा से कार्य करें।

 उन्होंने आगामी 2026 में 50वें स्थापना दिवस समारोह व राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या में उपस्थित होने का निवेदन किया।

   राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अपना उद्बोधन में बताया कि युवा परिषद 50 वर्ष पुरानी संस्था है जिसमें राष्ट्रीय ,प्रांतीय ,जिला एवं शाखा स्तर पर अनेकों बड़े-बड़े आयोजन संपन्न हुए हैं ।

उन्होंने युवा परिषद की संगठनात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला, युवा परिषद बुलेटिन राष्ट्रीय जैन समाचार पत्र 2006 से जयपुर महानगर से प्रकाशित किया जा रहा है के संबंध में भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि

 युवा परिषद में दिगंबर जैन देव शास्त्र गुरु के प्रति निष्ठा रखने वाले 16 वर्ष से ऊपर के युवा अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर धर्म व समाज का संरक्षण प्रदान करें, युवा परिषद के उद्देश्यों पर निष्ठा से काम करें उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 युवा परिषद का स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जायेगा ।

 

 

 युवा परिषद संभाग हेरिटेज के अध्यक्ष रूपेंद्र जैन बडजात्या

  ने अवगत कराया की नवीन कार्यकारिणी में परम संरक्षक विनय सोगानी, मानक चंद ठोलिया, विकास जैन तिजारिया संरक्षक पद पर कमल दीवान ,अनीता जैन वाटिका ,अनीता जैन पार्षद, वरिष्ठ सलाहकार अजीत सोगानी, दर्पण बिलाला ,पदम राणा , अध्यक्ष पद पर रूपेंद्र बड़जात्या,उपाध्यक्ष दिनेश बडजात्या ,राहुल छावड़ा, मंत्री नरेश छाबड़ा, संयुक्त मंत्री सुनीता गंगवाल, कोषाध्यक्ष संतोष छावड़ा , सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अंजना शाह, संगठन मंत्री नितिन सेठी, प्रचार प्रसार मंत्री अशोक गंगवाल , कार्यकारिणी सदस्य राजेश सेठी, संजय छाबड़ा, अतुल जैन, रमिता बडजात्या सभी नवीन पदाधिकारियों को प्रदेश उपाध्यक्ष संजय काला प्रदेश महामंत्री विमल बज, प्रदेश मंत्री विनोद पापड़ीवाल ने तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कमल जैन ने जयपुर महानगर के प्राचीन जिन मंदिरों के संरक्षण व सहयोग करने हेतु युवा परिषद के पदाधिकारी को निवेदन किया।

 संभाग अध्यक्ष रूपेंद्र जैन ने आश्वासन दिया कि आज इस धर्म सभा में जो भी मुद्दे सामने आऐ उन पर अक्षरशः पालना की जाएगी।

 कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मंत्री सुनीता गंगवाल ने किया।

 मंत्री नरेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

—-नरेश जैन

           मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *