भंडारी परिवार ने विमल नाथ स्वामी मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजा चढ़ाकर लिया धर्म लाभपरमात्मा के जयकारो से गूंजायमान हुआ मंदिर परिसर

धर्म

भंडारी परिवार ने विमल नाथ स्वामी मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजा चढ़ाकर लिया धर्म लाभपरमात्मा के जयकारो से गूंजायमान हुआ मंदिर परिसर

बप्पैया महिदपुर रोड समीपस्थ ग्राम बप्पैया में सूर्य के स्वर्णिम उदय के साथ ही सुबह से ही गांव का माहौल धर्ममय बना हुआ था। हर कोई प्रभु भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था स्वर्णिम एवं मंगलमय अवसर था रविवार अगहन वदी पंचमी को श्री विमल नाथ स्वामी भगवान के शिखर पर नवीन ध्वजा आरोहित करने का, इस स्वर्णिम मंगलकारी अवसर पर सुबह मंदिर में नवकार महामंत्र के संगीतमय उद्घोष के साथ परमात्मा की स्नात्र पूजा एवं सत्रह भेदी महापूजन का विधान सुबह 11:00 बजे संगीतमय प्रभु भक्ति के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें विविध प्रकार के मंत्रोचार एवं श्लोकोच्चारण के माध्यम से 2 घंटे चली महा पूजन विधान को अखिल भारतीय महिला राजेंद्र जैन परिषद महिदपुर रोड द्वारा संगीतमय प्रभु भक्ति के साथ संपन्न किया गया साथ ही महापूजन में विविध प्रकार से परमात्मा का पूजन कर अभिषेक किया गया

 

 

सुमधुर गीत उड़े रे ध्वजा महारा दादा ना शिखरे उड़े रे ध्वजा, यह है पावन भूमि यहां बार-बार आना, नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा, आदि सुमधुर भक्ति गीतों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर परमात्मा के सामने नृत्य कर महान पुण्य का उपार्जन किया।

 

 

सारे ग्रामवासी अपने नेत्रों से जिस अनमोल पल को निहारने के लिए आतुर थे वह स्वर्णिम समय 12:39 विजय मुहूर्त में विमल नाथ स्वामी भगवान के शिखर पर नवीन ध्वजारोहण ओम् पुण्याहंम ओम पुण्याहंम प्रियहतांम, प्रियहतांम के मंगलकारी शब्दों के उद्घोष एवं करतल ध्वनि के साथ लाभार्थी मांगीलाल मोहनलाल ,प्रेमकांता, चमेली देवी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, नितिन कुमार समस्त भंडारी परिवार द्वारा ,सकल जैन संघ एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में जय कार के मंगलकारी शब्दों के साथ विमल नाथ स्वामी मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजा चढ़ाई गई तत्पश्चात चैत्रवंदन कर भगवान की मंगल आरती एवं शांति कलश किया गया। साथ ही प्रभावना की गई। दोपहर 1:00 लाभार्थी भंडारी परिवार द्वारा सकल जैन श्री संघ एवं बाहर से पधारे हुए आगंतुक मेहमानों के साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया। इस मंगलकारी अवसर पर, सकल जैन श्री संघ बप्पैया, महिदपुर रोड झुटावद, आगंतुक महानुभाव, पत्रकारगण लाभार्थी भंडारी परिवार एवं समस्त ग्राम वासीयों में उपस्थित होकर धर्म लाभ पुण्य लाभ प्राप्त किया। लाभार्थी भंडारी परिवार द्वारा ध्वजारोहण के मंगलमय कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त कर ध्वजारोहण कार्यक्रम की संपन्नता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *