प्रीति जैन संस्कार जैन एसएलबीसी परिवार ने प्राप्त किया मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य*

धर्म

*प्रीति जैन संस्कार जैन एसएलबीसी परिवार ने प्राप्त किया मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य*

*आरोन*! प्रतिबर्ष स्थानीय जैन समाज द्वारा आयोजित किये जाने बाले दो दिवसीय वार्षिक जैन विमान महोत्सव का आयोजन मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित किया गया। चातुर्मास कमेटी के प्रचारमंत्री सुनील झंडा ने बताया कि दो दिवसीय विमान महोत्सव के तहत प्रथम दिन शनिवार को प्रात:11 बजे से दिगम्वर जैन बड़ा मंदिर से जैन समाज अध्यक्ष विजय डोडिया,पूर्व अध्यक्ष धन्य कुमार कांसल,मंत्री संजय जैन कंचु,चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मिंटूलाल जैन बाखर,संतोष जैन जेहरु,सुरेन्द्र उनारसी, प्रमोद बरसत,राकेश कालादेव,जैन मिलन के अध्यक्ष संजीव रामपुर,गोलू झंडा, निक्की गोयल,शिखर कलेशिया,संटू कांसल, संस्कार एसएलबीसी,संजीव काजल,जैकी जैन,मोनू भाईजी, सोनू पारस,दिलीप कलेशिया,सोनू जेहरू चाचा,सुकांत जैन,,गुड्डा भूमरिया,सुनील सुनखेर की उपस्थिति में जिनेन्द्र भगबान की प्रतिमा को धार्मिक क्रियाओं को पूर्ण करते हुए स्वर्ण पालकी में विराजमान किया गया एवं श्रीजी को पालकी में विराजमान करके शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। यह शोभायात्रा पार्श्वनाथ जैन मंदिर,सदर बाजार,पुराना बस स्टेण्ड,गुलाब गंज मैन मार्केट,दास हनुमान चौराहा होते हुए वर्धमान कॉम्प्लेक्स पहुँची। युवाओं एवं महिला मंडलों के समूह आकर्षक नृत्य भक्ति करते हुए इस जुलुश के आगे आगे चल रहे थे।

 

 

*घरों के आगे श्रद्धालुओं ने श्रीजी की पालकी की आरती भक्ति की* -पालकी में विराजमान जिनेन्द्र भगवान का जैन श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के आगे परिवार के सदस्यों के साथ आरती भक्ति की।
*जुलुश में दिखाई दिया सभी में उत्साह का माहौल*-
विमान महोत्सव के इस जुलुश में जैन समाज की विभिन्न महिला मंडलों ने एवं बालिका मंडलों द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियों दीं गईं जिनमें जैन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की झलक साफ देखी जा सकती थी।
*इंद्रों के रूप में किया जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक*
शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल वर्धमान कॉम्प्लेक्स पहुँचने पर सौधर्म इंद्र ईशान इंद्र माहेंद्र एवं सानत इंद्र के रूप में भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। सम्यज्ञ दर्शन माला पहनने का सौभाग्य श्री राजेश जैन मोहित जैन बांझल परिवार को, सम्यज्ञ ज्ञानमाला पहनने का सौभाग्य श्री विनोद झंडा राहुल झंडा परिवार को,सम्यज्ञ चारित्र माला पहनने का सौभाग्य श्री प्रमोद जैन राजू जैन जैकी जैन संटू जैन मंटू जैन तोषित जैन कांसल परिवार को प्राप्त हुआ। मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य राजुकमार जैन गुना को प्राप्त हुआ। मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जिनेंद्र भगवान की नवीन प्रतिष्ठा के पुण्यार्जक प्रीति जैन संस्कार जैन एसएलबीसी परिवार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुनिश्री दुर्लभ सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहाकि आरोन के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जो प्रतिमा स्थापित होगी वह सम्पूर्ण देश की एकमात्र ऐसी अद्भुत एवं अद्वितीय प्रतिमा होगी जिसके दर्शन करने के लिए देश भर के श्रद्धालु आरोन पहुंचेंगे। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने जीवन को व्यवस्थित करने के लिए सदुपदेश देते हुए कहाकि अपने घर के कायदे कानून अवश्य बनाओ और उनका परिवार के सभी सदस्यों से पालन कराओ तुम्हारे जीवन
में सकारात्मक बदलाव हो जाएगा। रविवार 9 नवंबर को पालकी को वापिस बडा जैन मंदिर ले जाकर दो दिवसीय विमान महोत्सव का समापन होगा। नगर में आयोजित होने वाले इस है दो दिवसीय विमान महोत्सव में शामिल होने के लिए गीदम,अशोकनगर, नोहटा,मुंगावली,चंदेरी,गुना, राघौगढ़,वीनागंज,इंदौर,विदिशा,,कुंभराज,रूठियाई,शाढ़ौरा, ललितपुर आदि विभिन्न स्थानों के श्रद्धालु आरोन पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन संजीव रामपुर ने किया।

*सुनील जैन झंडा आरोन*
💫9893207237💫

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *