मानस्तंभ पंच कल्याण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया
नोगामा
मानस्तंभ पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव का वार्षिकोत्सव आज बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया
आज प्रातः 1008 आदिनाथ मंदिर, भगवान महावीर समवशरण, सुखोदय, तीर्थ क्षेत्र नसिया जी, में विशेष शांतिधारा अभिषेक के पश्चात आदिनाथ मंदिर के सामने स्थित 41 फीट ऊंचे मानस्तंभ में विराजमान प्रतिमाओं का प्रथम अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य गांधी मनीष सुरेशचंद्र गांधी, दिनेशचंद्र कांतिलाल, गांधी अतिवीर अतिशय राजेंद्र, पिंडारमिया निलेश जीतमल एवं मानस्तंभ पर धर्म ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य पिंडारमिया माहिम राजेश छगनलाल जैन को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी भरत पंचोली वीना दीदी के सानिध्य में भगवान आदिनाथ की पूजन बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरियो के साथ की गई उसके पश्चात मानस्तंभ में स्थित चारों प्रतिमाओं का बारी-बारी से 108 कलशो अभिषेक किया गया
महिला मंडल द्वारा मंदिरजी में 48 दीप विधान के दीप प्रज्वलित किए गए।
शाम को जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी आभार कोषाध्यक्ष रमलाल जैन से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312


