भोपाल में “गुरुकुलम्” का शुभारंभ नये स्वरूप में होगा जिस उद्देश्य और भावना से प्रेरित होकर हमने भोपाल चातुर्मास का निर्णय लिया था वह साकार हो गया प्रमाण सागर महाराज
भोपाल
भोपाल में “गुरुकुलम्” का शुभारंभ नये स्वरूप में होगा जिस उद्देश्य और भावना से प्रेरित होकर हमने भोपाल चातुर्मास का निर्णय लिया था वह साकार हो गया- उपरोक्त उदगार गुणायतन प्रणेता मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज ने गुणायतन भोपाल द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुये व्यक्त किये। प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा कि श्री सम्मेशिखर जी के उपरांत पूरे भारतवर्ष में यदि किसी प्रकल्प की शुरुआत हुई है तो वह सौभाग्य राजधानी भोपाल को है, “गुणायतन” अंतरराष्ट्रीय लेवल की संस्था है,इस संस्था में ऐसे ऐसे लोग जुड़े है जिनसे आम लोगों की पहुंचबहुत मुश्किल है,लेकिन यह भोपाल वासियों का सौभाग्य है कि आगामी 7-8- 9 नवंबर को तीन दिवसीय ऐसा आयोजन जिसमें भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व से बड़ी बड़ी विभुतियां इसमें शामिल होंने जा रही है।
मुनि श्री ने कहा कि यह तो “विद्याप्रमाण गुरुकुलम्” की शुरुआत है इसमें कही प्रकल्प सामने आयेंगे यह बहूत बड़ी योजना है इसमें सभी का तन मन और धन से योगदान होंना चाहिये उन्होंने कहा कि हालांकि गुरुदेव का ऐसा आशीर्वाद है कि कभी कोई कमी नहीं पड़ती लेकिन इस पूरे आयोजन में भोपाल दिखना चाहिये यह जिम्मेदारी आप सभी की है
मुनि श्री ने कहा कि जैसे राम सेतु बांध में बड़ी बड़ी शिला रखने वाली वानर सेना और नल नील का भी योगदान था तो रेत के कण गिराने वाली गिलहरी का भी योगदान था उन्होंने कहा कि यह मत सोचना कि बड़े बड़े लोगों की बीच हमारे योगदान की क्या कींमत रहेगी मुनि श्री ने कहा कि पिछले छै माह के अनुभव में महसूस किया कि मंदिर बनाना सरल है लेकिन ऐसे संस्थान बनाना बहूत कठिन है। लेकिन आज के समय में इन विषयों पर ध्यान देना आवश्यक है।
समाज को इन विषयों की जरूरत है तभी हम समाज को आगे ले जा पाऐंगे विचार कीजिये कि जब जैनत्व ही नहीं रहेगा तो जैनधर्म कहा बचेगा? उन्होंने कहा कि समाज में जैनत्व सुरक्षित रखना चाहते हो तो समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित करना होगा और यह सौभाग्य भोपाल को मिल गया है इस पर आपको गर्व होंना चाहिये।



उन्होंने “गुणायतन” भोपाल चैप्टर को आशीर्वाद देते हुये कहा कि गुरुकुलम् की योजना की भूमिका इंदौर में बनी लेकिन उसकी शुरुआत का सौभाग्य आप लोगों को मिल गया आप सभी सौभाग्यशाली हो बहूत बहूत आशीर्वाद

प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया कार्यक्रम का संचालन विद्याप्रमाण गुरुकुलम् भोपाल के महामंत्री अनुभव सराफ ने किया इस अवसर पर मध्यभारत गुणायतन के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन टोंग्या,दि. जैन पंचायत भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा, गुरुकुलम् के अध्यक्ष विनीत गोधा, राजेश जैन भारिल्ल, रोहित सुगंधि लाल जैन, अमर जैन अभिताभ मन्या,विनोद एम .पी. टी, अनुपम पंडित, संदीप गोधा, दयोदय महासंघ अध्यक्ष प्रेमचंद्र प्रेमी पंकज सुपारी, सहित अन्य वक्ताओं ने सम्वोधित करते हुये मुनि श्री के प्रति कृतज्ञता अर्पित की
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312



