श्री गिरिराज गुप्ता ने संत निवास हेतु भूमि दान की मुनिश्री अजीत सागर महाराज संघ सानिध्य में विद्यासागर संत भवन का हुआ शिलान्यास
जीरापुर
परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 अजीत सागर महाराज संघ का मंगल आगमन सोमवार की बेला में हुआ जहां उनकी भव्य अगवानी की गई एवं पूज्य गुरुदेव संघ की आहारचर्या भी संपन्न हुई।
पूज्य गुरुदेव के सानिध्य से विद्यासागर संत भवन की आधारशिला भी रखी गई। पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से श्री गिरिराज गुप्ता एडवांस स्कूल ने 1000 स्क्वायर फीट की भूमि भी संत भवन के लिए दान दी जिसका आज शिलान्यास पूज्य मुनिसंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। इस बेला में प्रथम कुदाली चलाने का सौभाग्य भी इसी परिवार को प्राप्त हुआ।

आपको बता दें कि संतो के आवास एवं बिहार हेतु कई दूर

तक इस क्षेत्र में कोई स्थान नहीं था इसके बाद अब यह कमी भी पूरी हो जाएगी।इन्ही के साथ कार्य कर रहे मिथिलेश जैन ने जब श्री गुप्ता से भूमि हेतु चर्चा की तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इससे अच्छी बात और क्या होगी और तुरंत ही पूज्य मुनि श्री का आगमन की सूचना भी मिली और शिलान्यास भी हो गया। वही प्रथम शीला रखने का सौभाग्य श्री त्रिलोक सेठ पिडावा को प्राप्त हुआ।जी

पूज्य महाराज श्री ने भी गुप्ता की बहुत तारीफ की और कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है और आपने बहुत पुण्य का कार्य किया आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद है और महाराज श्री ने इस संत भवन का नामकरण करते हुए आचार्य विद्यासागर संत भवन किया। इस अवसर पर दूर दराज के भक्त भी मौजूद रहे।
सुधीर जैन राजगढ़ से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

