आरोन में दुर्लभ सागर की भक्ति में एकजुट हुए चारों मंदिरों के श्रद्धालु* *पहली बार संस्कृत में हो रहा है सिद्ध चक्र महामंडल विधान*

धर्म

आरोन में दुर्लभ सागर की भक्ति में एकजुट हुए चारों मंदिरों के श्रद्धालु* *पहली बार  संस्कृत में हो रहा है सिद्ध चक्र महामंडल विधान*

आरोन*। नगर में 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक स्थानीय वर्धमान कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाले सिद्ध चक्र 108 महामंडल विधान की शुरुआत बुधवार को हुई। 7 नवंबर को हवन एवं विश्व शांति महायज्ञ में आहुति के साथ इस आयोजन का समापन होगा। सिद्ध चक्र 108 महामंडल विधान की शुरुआत पर स्थानीय बड़ा जैन मन्दिर से एक घटयात्रा निकाली गई जिसमें नगर के चारों जैन मंदिरों से जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाओं को शोभायात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल वर्धमान कॉम्पलेक्स ले जाया गया जहां प्रतिष्ठाचार्य राजकिंग भैयाजी अशोकनगर के निर्देशन में ध्वजारोहण के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई। मंडप का उदघाटन राजेंद्र जैन दिलीप जैन डीके ने किया।

इन्द्रों के रूप में करेंगे सिद्धों की आराधना* विधान के मुख्य पात्र के रूप में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य श्री संस्कार जैन एसएलबीसी परिवार को,श्रीपाल एवं मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य श्री मिंटूलाल जैन शैलेष जैन नगर गौरव ब्रह्मचारिणी रिंकी दीदी परिवार को,कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य श्री सुरेश चंद सन्नी जैन नारद परिवार,महायज्ञ नायक इंद्र बनने का सौभाग्य श्री नरेंद्र जैन भाईजी परिवार को,ध्वजारोहण कर्ता बनने का सौभाग्य श्री प्रमोद जैन राजू जैन जैकी जैन,पार्षद मासूक जैन को,ईशान इंद्र का सौभाग्य सुरेश जैन खिरिया,माहेन्द्र का सौभाग्य राजू चाचा मोहित जैन बांझल,सानत जैन शैलेष जैन चंचल फार्मा को एवं अन्य महत्वपूर्ण इंद्र बनने का सौभाग्य हजारीलाल जैन गोलू झंडा,सुरेशचंद संजीव रामपुर, राजेश जैन चाचा,आजाद चबूतरा,राजेंद्र जैन साहिल जैन खिरिया रमेशचंद जैन राजेश जैन कालादेव,प्रकाश चंद महोटी,संजय जैन कंचू, कैलाशचंद नीलेश जैन खिरिया,विजय डोडिया, अमित सोनेरा को प्राप्त हुआ।

*प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा*

चातुर्मास कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील झंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधिस्थ आचार्य श्री विद्या सागर जी व नवआचार्य श्री समयसागर जी के मंगल आशीर्वाद एवं नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान वात्सल्य मूर्ति बीजाक्षर प्रणेता पूज्य मुनि श्री दुर्लभ सागर जी,पूज्य छुल्लक श्री निर्धूम सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य राजकिंग भैया अशोकनगर के कुशल निर्देशन में विभिन्न दैनिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से अभिषेक शांतिधारा पूजन प्रारंभ होगी। प्रातः 7 बजे से श्री सिद्धचक्र 108 महामंडल विधान प्रारंभ होगा। प्रतिदिन सायं को 6:30 बजे से मुनि श्री द्वारा णमोकार हीलिंग का ध्यान कराया जाएगा एवं प्रतिदिन सायं को 7:30 बजे से महाआरती भी की जाएगी। रात्रि में 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी धार्मिक कार्यक्रम श्री वर्धमान कॉम्प्लेक्स आरोन में संपन्न होंगे।

 

 

*पहली बार होगा संस्कृत में विधान* इस अवसर पर मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहाकि प्रत्येक वर्ष अष्टान्हिका महापर्व पर श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के माध्यम से सिद्धों की आराधना की जाती है लेकिन आरोन में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के माध्यम से होने वाला यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पहला अवसर है जब यह संपूर्ण विधान संस्कृत में किया जा रहा है।

इस आयोजन के प्रति संपूर्ण आरोन जैन समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।

*सुनील जैन झंडा आरोन*

💫9893207237💫 से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *