आचार्य श्री प्रज्ञासागर महाराज का एक मंगल कलश रामगंजमंडी नगर के पदम कुमार मिथुन मित्तल परिवार को मिला
रामगंजमंडी
रविवार की बेला रामगंज मंडी के लिए एक पुण्य सयोग लेकर आई जी हा तपोभूमि प्रणेता पर्यावरण संरक्षक का आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर महाराज का मंगल चतुर्मास महावीर नगर प्रज्ञा लोक में संपन्न हो चुका है। जो एक आयाम छू गया।
रामगंजमंडी नगर के श्री पदम कुमार मिथुन मित्तल परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब तपोभूमि प्रणेता प्रज्ञा सागर महाराज द्वारा चातुर्मास का एक कलश जिसका चयन लॉटरी के द्वारा होना था। 


काफी सारी पर्चियां थी गुरुवर ने अपने हाथों से एक पर्ची निकाली जैसे ही पर्ची में आए नाम की घोषणा हुई तो उसमें नाम आया रामगंज मंडी नगर के श्री मिथुन मित्तल का जैसे ही यह नाम की घोषणा हुई ताली की गड़गड़ाहट होने लगी और जय जयकार होने लगी उसके बाद मित्तल परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें मंच पर बुलाया गया। इस अवसर पर परिवार के मिथुन मित्तल के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता मित्तल पुत्री वंशिता मित्तल, पुत्र हर्ष मित्तल एवं समस्त मित्तल परिवार मौजूद रहा और सभी का चातुर्मास कमेटी के द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। एवम उनके मस्तक पर कलश रखा गया।


श्री मिथुन मित्तल एवम परिवार जन का कहना था कि यह संयोग मेरे लिए किसी पुण्य से कम नहीं है। निश्चित रूप से मित्तल परिवार के लिए यह अवसर किसी स्वर्णिम क्षण से कम नहीं है।
आचार्य श्री स्वयं मित्तल के आवास पर जाकर करवाएंगे मंगल कलश स्थापना
आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर महाराज का मंगलवार की बेला में शास्त्री मार्केट की ओर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है उससे पूर्व गुरुदेव श्री मित्तल के आवास पर आएंगे और उनके सानिध्य में उनके आवास पर यह मंगल कलश स्थापित होगा यह क्षण अपने आप में बहुत ही अलौकिक होगा। जिसकी घोषणा गुरुदेव ने स्वयं अपने श्री मुख से की।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट


