गायत्री नगर में ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान का हुआ आगाज
जयपुर 28 अक्टूबर 2025।
दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति गायत्री नगर, महारानी फार्म, जयपुर के तत्वाधान एवं श्री आदिनाथ महिला मंडल द्वारा परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज मुनि श्री सुभद्र सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 28 अक्टूबर 2025 प्रातः 8:00 बजे श्रीमती रश्मि, मनीष ,नलिनी तोतूका ने ध्वजारोहण कर सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आगाज किया।
मंत्री बीना टोंग्या ने बताया कि उक्त विधान 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक विधानाचार्य पंडित अजीत शास्त्री गायत्री नगर जयपुर के निर्देशन में होगा ।देव निमंत्रण, आचार्य मुनि निमंत्रण, विधानाचार्य निमंत्रण की क्रियाएं संपन्न हुई तत्पश्चात स्थानीय महिलाओं द्वारा मंगल कलश में जल भर कर घटयात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई ।
घटयात्रा मंदिर जी में पहुंचकर महामंडल विधान स्थल का शुद्धिकरण किया गया ।
महिला मंडल की प्रचार मंत्री अनिता बड़जात्या ने अवगत कराया कि विधान में प्रतिदिन के सौधर्म इन्द्र सारसमल कमला झांझरी , निर्मल उषा सेठी ,अनिल रेखा झाझरी, निर्मल सुशीला अनिल गदिया, विमल सरोज बाकलीवाल, सुनील अनीता रावका, अशोक कांता कासलीवाल फागी वाले, प्रदीप संगीता बाकलीवाल होंगे।
महामंडल विधान में श्रीपाल मैना सुन्दरी बनने का सोभाग्य सुनील लता सोगानी को प्राप्त हुआ ।
सम्पूर्ण विधान के महायज्ञ नायक बनने का सोभाग्य उदय भान जैन अनिता बड़जात्या को
धनपति कुबेर अनिल कुमार बीना टोंग्या को प्राप्त हुआ।
महामंडल विधान के अखंड ज्योति अशोक विमला पापडीवाल परिवार को,और मंगल कलश की स्थापना अशोक नीलू गंगवाल करेंगे ।
परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज ने झंडारोहण के पश्चात सभी समाज को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि शाश्वत अष्टान्हिका महापर्वों में सिद्धों की आराधना करना महान पुण्य का कार्य है सभी बड़ी भक्ति के साथ इस अनुष्ठान को पूर्ण करें ।
29 अक्टूबर से प्रतिदिन नित्य प्रतिदिन अभिषेक शांति धारा 6:15 बजे से होंगे तत्पश्चात तलगघर में विधान पूजा संपन्न होंगे।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ,मंत्री राजेश बोहरा ,उपाध्यक्ष अरुण शाह का महिला मंडल द्वारा स्वागत किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में समाज की महिला व पुरुष उपस्थित होकर उत्साह के साथ कार्यक्रम संपन्न करवाया।
सहयोगी संस्था पुलक मंच की अध्यक्ष मंजू सेवा वाली एवं मुनि वैयावृत्ति समूह की अध्यक्ष प्रमिलाशाह, के साथ विजय सोगानी, बसंत बाकलीवाल आनंद बाकलीवाल , कमल मालपुरा वाले, सुरेश लुहाडिया आदि गणमान्य लोग सम्मिलित थे।
सभी मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं अजीत शास्त्री द्वारा कराई गई।
————अनिता बडजात्या
प्रचार मंत्री
मो-94143-06696




