आखिर ऐसा क्या है सुधा सागर जी महाराज में की भक्तों की दीवानगी उनके लिए बढ़-चढ़कर रहती है। गुरुदेव परम भक्त Nkj कुबेर की कलम से

धर्म

आखिर ऐसा क्या है सुधा सागर जी महाराज में की भक्तों की दीवानगी उनके लिए बढ़-चढ़कर रहती है। गुरुदेव परम भक्त Nkj कुबेर की कलम से

अक्सर लोगों के मन में आता है कि आखिर ऐसा क्या है सुधासागर जी महाराज में की भक्तों की दीवानगी उनके लिए बढ़ चढ़ कर रहती है क्यों आज हर मंदिर हर तीर्थ का श्रावक चाह रहा है पूज्य श्री के चरण उनके क्षेत्र में नगर में बस पड़ जाए!कुछ तो बात होगी मेरे गुरु देव में सच कहूं तो गुरुदेव में भगवान के दर्शन होते है उनकी त्याग तपस्या का अलग ही नजारा है। 

 

 

 

अनियत विहार का दर्शन आज उनके विहार में दिख रहा है इससे समझ आ रहा है कि अब भक्तों के वश में है भगवान! जहां का पुण्य होगा वहा चरण मुड़ जाते है एक बात तो दावे से बोल सकता हूं कि गुरु जी ने जिस क्षेत्र को सानिध्य दिया उस क्षेत्र का उदय हो गया है इसलिए तो उनके मुखारविंद से जिस भी क्षेत्र का नामकरण होता है उसके अंत में उदय आता है !

चेहरे को दूर से देखो तो गजब की गंभीरता पर पास आओ तो एक मां जैसा वात्सल्य है मेरे गुरुदेव में!वो कहते है मेरा कोई क्षेत्र नहीं पर भक्तों को पता है उनके आशीर्वाद से बनने वाले क्षेत्रों की गिनती भी नहीं की जा सकती ऐसी बहुत सारी जगह है जहां उनके चरण नहीं पड़े पर विकास की ऊंचाई को छू रहे है क्षेत्र ये है गुरु का अतिशय !

 

 

 

आचार्य श्री जिनकी आत्मा में बसते है ऐसे है जगत पूज्य!में तो बस यही बोलता हु कि हम बहुत किस्मत वाले है जिनको गुरुदेव का परम आशीर्वाद मिला है ! 

गुरुदेव परम भक्त Nkj कुबेर की भाव अभिव्यक्ति संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *