बच्चो पर हमने पढ़ाई व माता पिता की आकक्षाओं का इतना भार डाल दीया है कि आज की पीढ़ी धर्म व संस्कार विहीन होती जा रही है, उपाध्याय विहसंत सागर महाराज
आगरा
श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डी ब्लाक कमलानगर आगरा मे मेडिटेशन गुरु पूज्य उपाध्याय विहसन्तसागर जी महाराज ससंघ की प्रेरणा एवं सानिध्य में ग्रेटर कमलानगर समेत पूरे आगरा से लगभग 150 बच्चो ने आकर धार्मिक संस्कार पाये!
आज की पाठशाला मे उपाध्याय श्री ने मुनियो की पडगाहन विधी उच्चासन, पादप्रक्षालन, पूजन, नमस्कार, मन शुद्धी, वचन शुद्धी, काय शुद्धी, आहार व जल शुद्ध है करने को नवधाभक्ती कहते हुए समझाया!

पंच परमेष्ठी का स्वरूप एवं उनके मूल गुण आदि बताये! उपाध्याय

श्री ने आज के वर्तमान परिपेक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बच्चो पर हमने पढ़ाई व माता पिता की आकक्षाओं का इतना भार डाल दिया है कि आज की पीढ़ी धर्म व संस्कार विहीन होती जा रही है, उन्हें छोटे लपन मे ही धर्म एवं संस्कृती की जानकारी दे देनी चाहिये।सभा के अन्त मे सभी बच्चो को पुरस्कार वितरित किए गए एवं बाद में बच्चों को अल्पाहार कराया गया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

