आचार्य अभिनन्दन सागरजी महाराज का नवम समाधि महोत्सव 8 को अभिनन्दन साधना केन्द्र शेषपुर मे होगा आयोजन
सागवाडा
20 सदी के प्रथम दिगम्बर जैनाचार्य शान्तिसागरजी महाराज की परम्परा के पट्टाचार्य वागड मेवाड गौरव समाधिस्थ आचार्य अभिनन्दन सागर जी महाराज क़ा नवम समाधि महोत्सव सकल बीसा नरसिंहपुरा समाज के संयोजन मे एवम मुनि आज्ञा सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य मे तथा प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया विरल सागवाडा के तत्वावधान मे गुरूवार को समाधि स्थल आसपुर के समीपस्थ अभिनन्दन साधना केन्द्र मे श्रद्धा व उंमग के साथ मनाया जाएगा
अभिनन्दन साधना केन्द्र ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष मोहनलाल




विरदावत ने बताया कि इस अवसर पर गुरूवार को प्रातः ध्वजारोहण के बाद मण्डप जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक व शान्तिधारा की जाएगी पश्चात इन्द्र इन्द्राणियों के समूह द्वारा आचार्य अभिनन्दन सागर आचार्य छत्तीसी विधान किया जाएगा साथ ही मुनि आज्ञासागर जी महाराज का प्रवचन होगा इसके बाद क्षेत्र पर निर्मित गुरू मन्दिर मे स्थापित आचार्य अभिनन्दन सागरजी महाराज की प्रतिमा पर प्रतिष्ठाचार्य पगारिया के मंत्रोचारण के साथ श्रद्वालुओं द्वारा विविध द्रव्य पूरित कलशों से अभिषेक किया जाएगा कार्यक्रम के अन्त मे आचार्य श्री की आरती उतारी जाएगी ।महोत्सव मे वागड मेवाड के अलावा गुजरात ,महाराष्ट्र के श्रद्वालु भी भाग लेंगे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

