जैन पत्रकार महासंघ ने समाज भूषण राजेंद्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार प्रदाता का सम्मान किया जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा
जयपुर ।
जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के राष्ट्रीय अधिवेशन जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ रतलाम में राजेन्द्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार प्रदाता समाचार जगत के संपादक शैलेंद्र गोधा एवं निशांत गोधा जयपुर का सम्मान समाचार जगत कार्यालय में आयोजित महासंघ की मीटिंग 5 फरवरी दोपहर 2:00 बजे महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेंद्र बैराठी ,जयपुर जिला संयोजक चक्रेश जैन ने किया।
महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि मीटिंग में संरक्षक सदस्य शैलेश गोधा ने आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर महानगर में कराए जाने का प्रस्ताव रखा , जिस पर चर्चा की गई ,आगामी कार्य समिति की मीटिंग में निर्णय लिए जाने की सहमति हुई।
साधारण सभा रतलाम में महासंघ के सदस्यों को जैन तीर्थ क्षेत्रों पर प्राथमिकता से आवास की सुविधा उपलब्ध कराने व
।
दो वरिष्ठ व श्रेष्ठ पत्रकारों को पुरस्कार के अतिरिक्त तीसरा पुरस्कार जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ पत्रिकारिता पुरस्कार दिये जाने की घोषणा क्षेत्र की अधिष्ठात्री डॉ. सविता दीदी रतलाम एवम पंचकल्याणक महामहोत्सव के महामंत्री डाॅ. अनुपम जैन इंदौर ने की।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट
–