राजस्थान सरकार के स्वायत्य शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल के अथक प्रयास से विवेकानंद नगर में अकलंक स्कूल एसोसिएशन को 92000 स्क्वायर फिट भूमि आवंटन करने पर समाज जन ने आभार जताया
कोटा
शैक्षणिक एवं धार्मिक नगरी कोटा के जननेता एवम राजस्थान सरकार के स्वायत्य शासन मंत्री श्री शान्तिकुमार धारीवाल के सकारात्मक प्रयासों से अकलंक स्कूल एसोसिएशन, कोटा को अच्छी लोकेशन पर कोटा के विवेकानन्द नगर में लगभग 92000 Sqft भूमि का आवंटन किया गया.। निश्चित रूप से सम्पूर्ण जैन समाज कोटा के लिए ये अत्यधिक हर्ष का विषय है, सकल दिगंबर जैन समाज के कोटा की और से श्रीमान विमल कुमार जैन ‘नान्ता’ एवं श्रीमान विनोद जैन ‘टोरडी ने श्री धारीवाल का आभार जताया।
इस भूमि आवंटन के लिए सभी ने प्रयास किये विशेष रूप से श्री सकल दिगम्बर जैन समाज, कोटा के कार्याध्यक्ष श्री जे. के. जैन. और अकलंक स्कूल एसोसिएशन, कोटा के अध्यक्ष श्री विकास अजमेरा ने सतत प्रयास करके एक असम्भव सा लगने वाला कार्य सम्भव करके दिखा दिया।



दीपक जैन DCM से मिली जानकारी अनुसार श्री विकास अजमेरा नें बताया कि भविष्य में जैन समाज, कोटा के होने वाले सभी कार्यक्रमों जैसे भगवान महावीर जन्मकल्याणक समारोह, क्षमावाणी समारोह या अन्य सभी बड़े आयोजनों के लिए यह परिसर सदैव उपलब्ध रहेगा .
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

