आरोन में अमृत कुण्ड का शिलान्यास हुआ*दो दिवसीय वार्षिक जैन विमान महोत्सव का आयोजन 8 एवं 9 को

धर्म

आरोन में अमृत कुण्ड का शिलान्यास हुआ*दो दिवसीय वार्षिक जैन विमान महोत्सव का आयोजन 8 एवं 9 को

 

*आरोन*। अष्टान्हिका महापर्व के दौरान नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं नव आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के परम् प्रभावक शिष्य वात्सल्य मूर्ति बीजाक्षर प्रणेता मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में सिद्ध चक्र 108 महामंडल विधान का आयोजन जारी है। इस विधान में प्रतिदिन वर्धमान कॉम्पलेक्स में प्रतिष्ठाचार्य राजकिंग भैयाजी अशोकनगर के कुशल निर्देशन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। चातुर्मास कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील झंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज जी पूज्य क्षुल्लक श्री निर्धूम सागर की प्रेरणा से प्रतिष्ठाचार्य राजकिंग भैयाजी अशोकनगर के निर्देशन में बड़ा जैन मन्दिर परिसर में अमृत कुंड का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यकम आयोजित किया गया। इस अमृत कुण्ड के निर्माण से प्रतिदिन होने वाले अभिषेक एवं शांतिधारा के लिए शुद्ध जल तो उपलब्ध होगा ही साथ साथ नगर के त्यागी वृतियों एवं साधकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से अपने आहार संबंधी नियमों को पालन करने में सुविधा होगी।

 

 

 

*विमान महोत्सव में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

नगर में चातुर्मास कर रहे मुनि श्री दुर्लभ सागर जी के मंगल सानिध्य में

आगामी 8 एवं 9 नवंबर को प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले वार्षिक जैन विमान महोत्सव का भव्य आयोजन नगर में होगा।

इस दो दिवसीय आयोजन के तहत प्रथम दिन 8 नवम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन जैन समाज आरोन द्वारा वर्धमान कॉम्पलेक्स परिसर में किया जाएगा जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि अपनी रचनाओं कविता पाठ करेंगे।

 

*सुनील जैन झंडा आरोन 9893207237 से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *