सोलहकरण विधान पर 36 अर्घ चढ़ाये।
मदनगंज किशनगढ़।
रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महामंडल विधान पूजन का आयोजन द्वितीय तल पर प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक भक्ति भाव से किया जा रहा है।
उपमंत्री राजेश पांडया ने बताया कि 28 अगस्त से 06 सितंबर तक आयोजित विधान पूजन पंचमेरू, सोलहकारण जी, दसलक्षण, 24 तीर्थंकर विधान के साथ 21 पूजा प्रतिदिन हो रही है। विधान में श्रावक श्राविकाओ द्वारा भक्ति भाव से अर्घ्य समर्पित किए जा रहे है। इसी क्रम में आज बुधवार को सोलहकारण जी विधान मंडल पर आचार्य प्रवचन भक्ति के 36 अर्घ चढ़ाये। दसलक्षण महामंडल विधान पर 24 अर्घ चढ़ाये। उत्तम तप धर्म की विशेष पूजन की गई।
विधान पूजन करने में विजय कुमार कासलीवाल, महावीर पाटनी फुलेरा, सुरेश बगड़ा, अनिल पाटनी, विमल पाटनी , विजय झांझरी,सरस्वती दोषी,विनीता पाटनी, कमला देवी बोहरा, इंदु सोनी, मंजू पाटनी, निर्मला देवी बगड़ा,ममता पाटनी, मधु बड़जात्या, नगीना पापड़ीवाल, नीलिमा पाटनी, कल्पना पाटनी,रीटा गंगवाल, रिंकी गंगवाल सहित अनेक श्रावक श्राविका विधान पूजन कर रहे हैं।

