नौगामा जैन समाज ने वागड़ आगमन के लिए सुधा सागर जी महाराज को किया श्रीफल भेंट सुखोदय तीर्थ क्षेत्र की नयी प्रतिमा बनने की चर्चा की

धर्म

नौगामा जैन समाज ने वागड़ आगमन के लिए सुधा सागर जी महाराज को किया श्रीफल भेंट सुखोदय तीर्थ क्षेत्र की नयी प्रतिमा बनने की चर्चा की

 

नौगामा । आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज को नौगामा जैन समाज ने सुखोदय तीर्थ एवम बागड़ आगमन के लिए श्रीफल भेंट किया।

 

 

 

 सुखोदय तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों ने अशोकनगर पहुंच कर प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश अशोकनगर के सानिध्य में मुनि श्री सुधा सागरजी महाराज को श्रीफल भेंट कर सुखोदय तीर्थ की प्रतिमा के लिए शिला मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि शिला मिलने के साथ वागड़ के सबसे बड़े सुखोदय के भगवान श्री मुनिसुव्रतनाथ की प्रतिमा आकार लेने लगी है । शिल्पी दिन रात कार्य कर एक सुन्दर प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं तथा सुखोदय तीर्थ क्षेत्र पर निर्माण कार्य भी प्रगति पर है बस पुज्य गुरूदेव श्री सुधा सागरजी महाराज आपके आगमन को नौगामा , बड़ोदिया, अरथुना, परतापुर आंजना,तलवाड़ा,सेनावासा,घाटोल, बांसवाड़ा , आनंदपुरी जैन समाज सहित पुरा वागड़ पलक पांवड़े बिछाए बैठे हैं । सुखोदय तीर्थ नौगामा की भावना को सुनकर मुनि श्री ने सभी को दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया ।

 

 

 

 

 

इस दौरान तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूर्ण आकार लेने के साथ ही भगवान श्री मुनिसुवृतनाथ की प्रतिमा लगभग जनवरी 2026 तक सुखोदय तीर्थ क्षेत्र पर आ जाएगी तथा भव्य आयोजन के साथ प्रतिमा मुल वेदी पर स्थापित की जाएगी ।

 

 

 

नौगामा दिगंबर जैन समाज की ओर से जीतमल शांतिलाल ,विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी, सुभाष नानावटी,विपुल पंचोली सुरेश गांधी प्रकाश जैन दिनेश गांधी वास्तुकार श्रीपाल नानावटी, रमलाल गांधी नरेश जैन दिनेश गांधी जयंतीलाल गांधी सुरेश पंचोरी, केसरीमल पंचोली, आदि ने अशोकनगर में महाराज श्री को श्रीफल भेंट किया 

 

 

 प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी नोगांव से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *