गायत्री नगर में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के हुए 8 वर्ष पूर्ण
जयपुर 27 सितंबर ।श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर महारानी फार्म में परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज व मुनि श्री सुभद्र सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 10 सितंबर से चल रहे 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का 26 सितंबर को रात्रि 9:00 बजे 48 वें दीप चढ़ाकर 8 वर्ष पूर्ण हुए।

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि उक्त पाठ मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा 10 सितम्बर को दीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ कराया ,
26 सितंबर को 48 दिवसीय भक्तामर पाठ 48 वें दीप समर्पित कर हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष का यह अनुष्ठान पूर्ण हुआ।
पं प्रधानाचार्य अजीत शास्त्री गायत्री नगर ने मंत्रोच्चारण कर बड़े ही भक्ति से दीप समर्पित करवाये।

उक्त अनुष्ठान के संयोजक अनीता बड़जात्या, डॉ अनीता जैन, विमला जैन, ज्योति जैन राखी पाटनी थे , 48 दिवसीय भक्तामर पाठ समापन के पश्चात पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में भक्तामर विधान का आयोजन आगामी माह में किया जाएगा।

इस अवसर पर मन्दिर प्रबन्ध समिति के मंत्री राजेश बोहरा, संतोष गंगवाल , पदम झांझरी, सभी पुण्यार्क परिवार,अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, प्रदेश महामंत्री विमल बज, युवा परिषद् टोंक रोड संभाग के पदाधिकारीगण , स्थानीय समाज के भारी संख्या में पुरुष – महिला व बच्चे उपस्थित थे।प्रतिदिन भक्तामर पाठ का संचालन उदयभान जैन ने किया।
उदयभान जैन जयपुर
मो94143-06696








