*उत्तम तप धर्म के दिन लघु सम्मेद शिखरजी नसिया जी में सम्मेद शिखर विधान का आयोजन*🙏 सुरेश चंद्र गांधी नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट
नोगामा उत्तम तप धर्म के दिन आज प्रातः भगवान आदिनाथ मंदिर भगवान महावीर समवशरण मंदिर, नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद पंडाल में संदीप भैया विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी, के सानिध्य में विभिन्न पूजन बड़े भक्ति भाव से गायककार पंकज जैन के मधुर स्वर लहरों के साथ पढ़ी गई तत्वार्थ सूत्र का वाचन बालिकाओं द्वारा किया गया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लघु सम्मेद शिखर नसिया जी में सम्मेद शिखर की पूजन की गई पूजन के पुण्यार्जक पंचोरी केसरीमल शांतिलाल को प्राप्त हुआ केसरीमल शांतिलाल जी द्वारा प्रतिवर्ष इस तीर्थ पर आदिनाथ मंदिर समवशरण पर निशुल्क धर्म ध्वजा शिखर ऊपर लगाने हेतु प्रदान करते हैं, आज सम्मेद शिखर पूजन नसियाजी पर बड़े भक्ति भाव से की गई पूजन के पश्चात 24 टोक सात गुफा मनस्तंभ मुख्य मंदिर जल मंदिर आदि में बोली के माध्यम से अर्ध चढ़ाए गए, शाम को महा आरती भक्तांबर के 48 दीप ,विधान कर दीप प्रज्वलित किए प्रश्न मंच के बाद जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा महा सती मैना सुंदरी नामक नाटक का मंचन किया गया पर्युषण के उपलक्ष में महिला पुरुष एवं बच्चों के 5 10 और 16 उपवास चल रहे हैं उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई

