गुरुदेव को आहार कराकर मेरा जीवन धन्य हो गया कैलाश विजयवर्गीय पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज सानिध्य में गोमटगिरी में महामस्तकाभिषेक महोत्सव संपन्न
इंदौर
पट्टाचार्य आचार्य श्री 108विशुद्ध सागर महाराज संघ सानिध्य में रविवार को गोमटगिरी पर महा मस्तकाभिषेक संपन्न हुआ।
इसी क्रम में रविवार प्रातः 6 बजे सुमति धाम से शोभायात्रा के रूप में आचार्य संघ का गोमटगिरी प्रवेश हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।प्रातः 10 बजे आहारचर्या सम्पन्न हुई, जिसमें आचार्य श्री को आहार देने का सौभाग्य कैलाश विजयवर्गीय को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा, “गुरुदेव को आहार कराकर मेरा जीवन धन्य हो गया।”
दोपहर 3 बजे समाजजनों को आचार्य श्री के प्रवचनों का लाभ मिला। प्रवचन में उन्होंने कहा, “जिसके गृह में कलेश नहीं,वही गृह सर्वश्रेष्ठ है। परम आनंद की प्राप्ति का लक्ष्य स्वाध्याय से संभव है। दिन के सारे घंटे दुनिया और परिवार के लिए होते हैं, पर यदि हम सिर्फ एक मिनट स्वयं के लिए निकालें, तो जीवन संवरसकता है।” शाम 5 बजे भगवान बाहुबली का महामस्तकाभिषेकअत्यंत भव्यता से सम्पन्न हुआ। जिसमें सुमति धाम के मनीष गोधा औरसपना गोधा का सम्मान भरत मोदी ने किया।

कैलाश विजयवर्गीय ने 51 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प
इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा 51 लाख पौधे लगाने का
संकल्प लिया गया, जिसे सभी ने सराहा।





उन्होंने गुरुदेव से पितृ पर्वत पर चलने का आग्रह किया। लेकिन वर्षा अधिक होने से नहीं जा पाए गुरुदेव संघ का रात्रि विश्राम गोमटगिरी तीर्थ पर ही रहा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312


