भगत पब्लिक स्कूल में गुरु माँ की आगवांनी कर वेद परिवार अभिभूत

धर्म

भगत पब्लिक स्कूल में गुरु माँ की आगवांनी कर वेद परिवार अभिभूत
केवलनगर


गणिनी आर्यिका 105 विशिष्टमति माताजी श्रवणबेलगोला तीर्थ की वन्दना हेतु संघ सहित अपने कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में गणिनी माताजी का गुरुवार रात्रि विश्राम भगत पब्लिक स्कूल केवलनगर में हुआ। जब स्कूल में मंगल आगमन हुआ तो स्कूल के प्रमुख नरेश निशा वेद परिवार ने भाव विभोर होकर आगवानी की व मंगल आरती की समस्त परिवार गदगद भावो से भर गया। इस अवसर पर संघपति कैलाश खेड़ा,राजकुमार पाटोदी, महावीर शाह आदि भक्त गण सम्मलित रहे।
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी की रिपॉर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *