11 वर्षीय खुशांशी जैन मित्तल ने अनंत व्रत के तीन उपवास की तप साधना 
रामगंजमंडी 
शिशिर चारू जैन मित्तल की 11वर्षीय पुत्री खुशांशी जैन मित्तल ने अनंत व्रत के तीन उपवास की तप साधना की पूरे धर्म साधना में रहकर इतनी छोटी उम्र में साधना करना कोई सबके बस की बात नहीं होती।
बिटिया के दादा शांतिलाल मित्तल एवं दादी शकुंतला मित्तल भी धर्म साधना में रत रहती है परिवार के संस्कारों का ही प्रभाव है जो इतनी छोटी उम्र में तप करने का भाव जागृत हुआ। बिटिया




 बताती है कि मुझे यह प्रेरणा अपने दादा-दादी एवं अपने भाई पहल मित्तल से मिली पहल ने भी पूर्व में यह व्रत उपवास किये
 बताती है कि मुझे यह प्रेरणा अपने दादा-दादी एवं अपने भाई पहल मित्तल से मिली पहल ने भी पूर्व में यह व्रत उपवास किये

 नगर में विराजमान पट्ट गणिनी आर्यिका विमलप्रभा माताजी संघ का भी विशेष आशीर्वाद मिला और मेरी मां चारु मित्तल ने इस तप आराधना में मेरा साहस संबल बढ़ाया। आपको बता दें कि बिटिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एवं धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता से 10 लक्षण पर्व में भाग लिया एवम धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
 नगर में विराजमान पट्ट गणिनी आर्यिका विमलप्रभा माताजी संघ का भी विशेष आशीर्वाद मिला और मेरी मां चारु मित्तल ने इस तप आराधना में मेरा साहस संबल बढ़ाया। आपको बता दें कि बिटिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एवं धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता से 10 लक्षण पर्व में भाग लिया एवम धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
उत्कृष्ट तप की अनंत अनुमोदना 
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312


 
						 
						