धन के लिए धर्म मत छोड़ना,…आर्यिका विज्ञमती माताजी
एटा
ग्रंथ वही जो ग्रंथि खोल दे अंधे अनुकरणों की,
नमन वही जो धूल पोंछ दे नैनो से चरणों की,
ग्रीन गार्डन स्थित मां विशुद्ध मती सभागार में चल रहे गणधर वलय स्रोत सेमिनार का शुभारंभ मां जिनवाणी का आवाहन करके किया गया सम्यकज्ञान शिरोमणि भारत गौरव गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमती माताजी के मंगल आशीर्वाद से गणधर वलय स्रोत सेमिनार का दीप प्रज्वलन श्रीमान दिनेश जैन नरेशजैन, दिनेश चुक्खा,रॉबिन जैन ने किया, ब्रह्म विद्या वाचस्पति प्रज्ञा पद्मिनी पट्ट गणिनी आर्यिका 105श्री विज्ञमती माताजी ने शिविरार्थियों को काव्य 9 का शुद्ध उच्चारण करना सिखाया,प्रतिदिन 6 माह तक की प्रभावशाली रिद्धि के बारे में बताया कि जो सिद्धालय में विराजमान है अंतरंग लक्ष्मी से पूजनीय है महावीर सर्वांग मुनि ऋषि गणों की मुक्त लक्ष्मी को वरण करने हेतु हम गणधरों की स्तुति करते हैं इन काव्य को रिद्धि मित्रों के साथ पढ़ने से घर की नकारात्मकता दूर होती है सकारात्मकता बढ़ेगी, घर की कलह सुलह में परिवर्तित हो जाती है। आपके व्यापार में वृद्धि यश सम्मान में वृद्धि मन की शांति विघ्नों का शमन आधि व्याधि तथा असाध्य रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है ऐसा है इस रिद्धि मंत्र का महात्म्य!
उन्होंने बताया एटा को धर्म नगरी इसलिए कहा जाता है इस एटा नगरी से 29 साधु वृंद अपने गृह का त्याग कर मुक्तिपथ की ओर अग्रसित हुए हैं, इस एटा नगरी को जैन धर्म की शाश्वत जन्मभूमि अयोध्या जी की पदवी प्राप्त हो जाना चाहिए! धर्म और धर्म गुरुओं पर विश्वास करेंगे तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी, जन्म तो जैसा हुआ सो हुआ लेकिन मेरा मरण मृत्यु महोत्सव के साथ हो ऐसी भावना भायें !

प्रतिदिन 1452 गणधरों की स्तुति और महा आराधना करने आप यहां आते हैं आप प्रतिभाशाली हो आपकी प्रतिभा कहीं खो न जाए अभ्यास में लगे रहो तो एक दिन प्रतिभाशालियों की लिस्ट में आ जाओगे ,सरल भावों से किया गया पाप भी उदय में आता है अपना समय जितना भी शुद्ध ज्ञान में दे सको और धर्म ध्यान कर व्रत का तप का पालन करें तो ही संसार सागर से मुक्ति संभव है,
धन के लिए धर्म को मत छोड़ना ,शिविरार्थियों के पाप का कोष खाली हो रहा है पुण्य के कोष में वृद्धि हो रही है ,महिलाएं अपने व्यस्त जीवन में उलझी रहती हैं उनकी गुत्थियां सुलझेगी छोटे
शिविरार्थियों का जीवन निष्कंटक बनेगा और सभी शिविरार्थियों का जीवन दोष मुक्त और मंगलमय होगा ! उन्होंने कहा अपने शिष्यों को पालना सरल है परंतु गुरु के शिष्यों को पालना कठिन है।
मोबाइल सबसे बड़ी समस्या।

मोबाइल के बारे में बताते हुए माताजी ने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या मोबाइल है यह मोबाइल तुम्हारा सर्वनाश कर देगा इसीलिए इसे आज से ही अनावश्यक चलाना छोड़ दो, अगर कुछ मिलता है तो अपने अंदर के इंडेक्स से पुरुषार्थ बढ़ाओ !
जानकारी देते हुए बबिता जैन एटा ने बताया किआगरा से पधारे श्री राहुल जैन को एक बैल को अभयदान देने हेतु सम्मानित किया गया ,छोटे से मास्टर आदि जैन ने प्रथम काव्य का शुद्ध उच्चारण कंठस्थ कर सुनाया, विशेष सहयोग के लिए श्रीमान संतोष जैन इंदिरा जैन, चांदनी जैन टिंकू जैन, श्रीमती प्रियंका जैन प्रियांक जैन को विशुद्ध भक्त परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान संदीप जैन नरेंद्र जैन ,राजीव जैन ,प्रदीप जैन, रवींद्र जैन, सुनील जैन,प्रभा चंद्र, विमल जैन, सुधाकर जैन जितेंद्र जैन , किशोर जैन, महेन्द्र जैन अनंत जैन,हर्षित जैन ,श्रीमती दीपमाला जैन, बीना जैन ,रीना जैन ,मंजू जैन, संगीता जैन समता जैन स्नेह लता जैन, अनु जैन,आशना जैन, तनी जैन ,शुभि जैन, प्रीति जैन ,रजनी जैन ,शीतल जैन पूजा जैन ,मीनाक्षी जैन, तनीशा जैन आदि उपस्थित थे!
बबीता जैन एटा से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट9929747312

