जोहरी बाजार में हुई भव्य बिन्दौरी- गोद भराई – जयपुर के तारों की कूट में निवासरत ऋषभ जैन वैद्य की दीक्षा आचार्य श्री सुनील सागर महाराज के कर कमलों से 22 फरवरी को होगी

धर्म

जोहरी बाजार में हुई भव्य बिन्दौरी- गोद भराई –

जयपुर के तारों की कूट में निवासरत ऋषभ जैन वैद्य की दीक्षा आचार्य श्री सुनील सागर महाराज के कर कमलों से 22 फरवरी को होगी

जयपुर –

 

-टौंक रोड पर तारों की कूंट स्थित सुदामा नगर के लक्ष्मी निवास, प्लाट नंबर 95 के दीक्षार्थी ऋषभ जैन वैद्य की चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत 108 सुनीलसागर महाराज श्री के कर कमलों जिनेश्वरी दीक्षा लेंगे।

 

शनिवार के क्षण भाव विभोर कर देने वाले थे। जब ऋषभ जैन वैद्य की बिन्दौरी निकाली गई।

इस मौके पर भव्य गौद भराई का आयोजन भी हुआ। जानकारी को साझा करते हुए राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने दीक्षार्थी के जीवन कृतित्व के बारे में बताते हुए कहा कि पहले जौहरी बाजार एवं वर्तमान में तारों की कूंट निवासी स्वर्गीय कपूर चंद -नवरत्न देवी वैद्य, के सुपौत्र, स्वर्गीय योगेन्द्र कुमार वैद्य, श्रीमती आशा देवी के सुपुत्र ऋषभ जैन वैद्य के संसार से विरक्ति के भाव को लेकर जैनेश्वरी दीक्षा लेने के भाव हुए हैं।

 

 

 

 

 

वही दीक्षार्थी की दीक्षा की अनुमोदना करते हुए शनिवार को जौहरी बाजार में गाजो बाजों के साथ दीक्षार्थी की बिन्दौरी निकाली गई। प्रातः 8:00 से 10:00 तक निकाली गई यह बिन्दौरी श्री दिगंबर जैन मंदिर ठोलियान से रवाना होकर, श्री 24 महाराज के मंदिर, बड़ा मंदिर, दरोगा जी का मंदिर, फागी का मंदिर आदि होते हुए वापस ठोलियो के मंदिर पहुंची जहां श्रद्धालुओं की ओर से दीक्षार्थी की गौद भराई का आयोजन किया गया। इस मौके पर जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति की अध्यक्ष डॉ. शीला जैन सहित समाजश्रेष्ठी शैलेश पांडया, निर्मल चांदकीका, अरुण कोडीवाल, दीपक नरपत्या,सीए विकास जैन, नीरज जैन, विशाल ठोलिया ,सुदीप ठोलिया, प्रदीप कुमार ठोलिया,सुनील बक्शी, हेमंत गोदिका, छुट्टन मालपुरा वाले,ओम छाबड़ा, रतन लाल नरपत्या सही बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए।
श्री जैन ने बताया कि शनिवार को ही दोपहर में 1 बजे से सायं 4 बजे तक तारों की कूंट स्थित निवास स्थान पर समाज की ओर से विनतियों का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।

 

 

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक रविवार,19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से तारों की कूंट स्थित निवास स्थान से दीक्षार्थी की बिंदोरी निकाली जाएगी

 

     

 जिसमें सूर्यनगर, सिद्धार्थ नगर, दुर्गापुरा, सांगानेर सहित आसपास की कालोनियों के जैन बन्धु शामिल होंगे। बिन्दौरी के समापन पर दीक्षार्थी की गोद भराई की जाएगी। सूखे मेवे से श्रद्धालुगण जयकारों के बीच दीक्षार्थी ऋषभ जैन वैद्य की गौद भराई करेंगे।

 

 

शुद्ध जैन भोजन के साथ यात्रा

श्री जैन ने बताया कि बुधवार, 22 फरवरी 2023 को आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र विराटनगर में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में दीक्षार्थी ऋषभ जैन वैद्य को जिनेश्वरी दीक्षा प्रदान करेंगे।

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *