धर्मतीर्थ अत्यंत पवित्र स्थान न्यायमूर्ति कैलाशचंद चांदीवाल

धर्म

धर्मतीर्थ अत्यंत पवित्र स्थान न्यायमूर्ति कैलाशचंद चांदीवाल
धर्मतीर्थ कचनेर
श्री शांतिनाथ जिनबिंब जिनालय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महा मस्तकाभिषेक समारोह प्रज्ञायोगी आचार्य श्री गुप्तिनंदी महाराज के सानिध्य में भव्यता के साथ हो रहा है। इस महोत्सव में पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिल पटेल आए। उन्होंने समस्त आचार्य संघ एवं समस्त साधु संतों का मंगल आशीष लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परोपकार के एक महान कार्य को देखने का हम सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। पवित्र तीर्थ स्थल और यहां का नवग्रह मंदिर पूरे देश व विदेश में लोकप्रिय और प्रेरक बनेगा। इस अवसर पर न्यायमूर्ति कैलाशचंद चांदीवाल, जीएसटी अधिकारी सुमेर कुमार कला, श्रीमती सुवर्णा कला, और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए सुमेर कुमार कला ने कहा कि

 

 

 

इस अवसर पर न्यायाधीश श्री कैलाशचंद चांदीवाल ने धर्मतीर्थ की तारीफ करते हुए कहा कि धर्मतीर्थ आस्था, आराम, संतोष, और शीतलता का पवित्र स्थान है। धर्म का प्रचार करने वालों का यहां सम्मान होता है। इस अवसर पर बोलते हुए जीएसटी अधिकारी सुमेरकुमार कला ने यहां की कमेटी की तारीफ करते हुए कहा कि अध्यक्ष संजय पापड़ीवाल एवं उनके साथियों ने क्षेत्र के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा सेवा और भक्ति से शक्ति आती है। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय पापड़ीवाल ने समस्त गणमान्य व्यक्तियों का भावभीना अभिनंदन किया गया।

रविवार की बेला में गर्भ कल्याणक की क्रिया होगी
पंचकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत रविवार को गर्भ कल्याण की क्रियाएं संपन्न होंगी। जिसमें गर्भ कल्याणक का पूर्व रूप की क्रियाएं की जाएंगी प्रातः कालीन बेला में अभिषेक, जाप अनुष्ठान, हवन, आचार्य श्री के मंगल उद्बोधन होंगे। दोपहर की बेला में पंचकल्याणक का ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष संजय पापड़ीवाल एवं श्रीमती अंजलि द्वारा होगा। इसके उपरांत महामंडल की आराधना, याद मंडल विधान व पिच्छी परिवर्तन संपन्न होगा संध्या की बेला में संगीत में शांतिनाथ कथा का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आहूत होगा। इस भव्य आयोजन में पीयूष सेठी, रविंद्र सेठी, भारत शेटकर एवं समस्त कार्यकर्ता व्यवस्थाओं को कुशलता से देख रहे हैं।

कल्पना राजाभाऊ अजमेरा द्वारा निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन

 

शुद्ध जैन भोजन के साथ यात्रा

 

वही पंचकल्याणक परिसर में श्रीमती कल्पना राजाभाऊ अजमेरा द्वारा पवित्र तीर्थ स्थल पर निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा इसमें डॉ अमित जोशी, डॉक्टर कार्तिक रमन, डॉ राजेश जंबूरे, निधि अजमेरा व अन्य दंत चिकित्सक आए भक्तों की जांच करेंगे। आयोजन समिति ने अनुरोध किया है कि इस शिविर का लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिले।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *