बढ़ चले कदम गुरुवर के किशनगढ़ की ओर

धर्म

बढ़ चले कदम गुरुवर के किशनगढ़ की ओर
उत्सव है चारो और

 

भक्तों के मन की भावना उमड़ रही है हर्षित ओर
आने वाला है पावन दिन भक्ति की ओर

 

चारों और है पंचकल्याणक का शोर


आने को आतुर हैं भक्त किशनगढ़ की ओर
अब तो उत्साह से लबरेज है लोग और किशनगढ़ वासियों ने संभाली है कमान
आ रहे हैं वर्तमान के वर्धमान

 

 

सोभाग्य बुला रहा है
सम्पूर्ण भारत के सबसे बडे, अनुठे, ऐतिहासिक, शिखर कलश से सुशोभित श्री आदिनाथ , श्री पारसनाथ भगवान की नगरी पचेवर मे आज होगा 10:1:2023 मगंलवार। शाम 4:30बजे*भव्यातिभव्य महामऺगलप्रवेश* 🚩🚩🚩🚩 नगर गौरव 108 श्री देव सागर जी महाराज के दीक्षा शिक्षा गुरु गौरवशाली स्वर्णिम नगरी पचेवर मे पधारेगें धरती के देवता

परम सोभाग्यशाली हे धर्म नगरी पचेवर जहा आज धर्म शिरोमणी आचार्य धर्म सागर जी महाराज से दीक्षित वर्तमान ध्वजवाहक पऺचम पट्टाचार्य वात्सल्य वारिधी आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज ससऺघ का होगा मऺगलमय आगम
आज पुनः धन्य हो गई पचेवर नगरी जहा जुलाई 2015 के बाद होगा इस पावन भूमि पर पदार्पण
आईये आप ओर हम सभी इन अभुतपुर्व पलो के साक्षी बन अक्षय पुण्य अर्जन करे

*सहज मुद्रा अदभुत तेज महानता के शिखर चतुर्थ कालीन चर्या के शिरोमणि सन्त वात्सल्य वारिधी आचार्य भगवन श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससऺघ* का मार्बल नगरी किशनगढ़ की ओर मऺगल विहार हो रहा हैं।

गौरव पाटनी वात्सल्य भक्त परिवार
अभिषेक जैन लुहाडिया
रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *