श्रद्धा धर्मनिष्ठा का एक अभूतपूर्व उदाहरण अभिषेक सिंघल व नीरज सिघल रामगंज मंडी से चांदखेड़ी अतिशय क्षेत्र तक 65 किलोमीटर की की पदयात्रा
रामगंजमंडी
श्रद्धा भक्ति धर्म के प्रति समर्पण भाव हो तो व्यक्ति ऐसे ही कार्य कर जाता है जो एक इतिहास बना जाते है, समाज के सामने एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर जाते है।
ऐसा ही कार्य कर दिखाया रामगंजमंडी के दो नवयुवक अभिषेक सिंघल व नीरज जैन ने इन दोनो ने रामगंजमंडी से चांदखेड़ी अतिशय क्षेत्र तक की 65की पदयात्रा की।

इन्होंने 30dec को 2022को यह संकल्प लिया यह पुनीत कार्य आरंभ किया सर्वप्रथम इन्होंने रामगंजमंडी के मूलनायक शांतिनाथ भगवान के दर्शन व श्रीफल समर्पित कर इस महान पुनीत कार्य को शुरू किया।

इन्होंने नववर्ष 2023बाबा अदिनाथ के चरणों में जाकर मनाया वे लोग निराले होते है, जिन्हे बड़े बाबा बुलाते है। इनके मन के भाव थे चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया है। चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाव के छालो को।
क्या खूब कहा है जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है। इन युवाओ ने समाज के सामने एक आदर्श स्थापित किया है। यह दोनो सभी के लिए प्रेरणा है। और समाज के सामने एक पर्याय बनकर परिलक्षित हुए हो। इन दोनों युवाओं का चंद्रोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी चांदखेड़ी द्वारा अभिनंदन किया गया। उनका चंद्रोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष हुकुम जैन काका की अगुवाई में नव वर्ष पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में किया गया।
रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
राहों में कांटे मिलेंगे हजार के
उन कांटों को काटकर सफलता की मंजिल को पाले।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

