पादपक्षालान ,आरती, स्वागत गेट,बैंड बाजों के साथ गुरुवार को होगा आचार्य वैराग्यनंदी जी महाराज का मंगल प्रवेश
टोंक
परम पूज्य आचार्य 108 पदमनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य 108 वैराग्यनंदी जी महाराज के ससंघ 21 पिच्छिका का मंगल प्रवेश गुरुवार प्रातः 9:00 श्री दिगंबर जैन नसिया में होगा ।
समाज के प्रवक्ता एवम मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री पवन कंटान व मंत्री धर्मेंद्र पासरोटियां ने बताया कि आचार्य वैराग्यनंदी जी महाराज मेहदवास से गुरुवार को प्रातः काल विहार करते हुए डिपो स्थित कल्पना मैरिज गार्डन पहुंचेंगे। जहां पर जुलूस के रूप में डिपो ,सवाई माधोपुरचौराहा होते हुए जैन नसिया आएंगे। जहां पर समाज के द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी इस मौके पर जगह-जगह आरती, पादप्रक्षालन, स्वागत गेट,जैन नसिया के बाहर टेबिल रैंप, रंगोलियां बनाई जाएगी।
समाज के अध्यक्ष पदमचंद आड़रा ने बताया कि जैन नसिया में मंगल प्रवेश के पश्चात आचार्य श्री की पूजन की जाएगी तत्पश्चात मंगल प्रवचन के बाद आहार चर्या संपन्न होगी ।
शाम को आरती, प्रश्नमंच,स्वाध्याय के पश्चात भक्तामर स्त्रोत्र का पठन किया जायेगा।
शुक्रवार को प्रातकाल बड़ा तख्ता जैन मंदिर में अभिषेक,शांतिधारा के पश्चात पंचामृत अभिषेकआचार्य संघ के सानिध्य में किए जाएंगे
आचार्य श्री के टोंक आगमन को लेकर जैन नसिया परिसर में विशेष सजावट एवं साज सज्जा की जा रही है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

