तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज का आचार्य पद पर पदासीन होने के बाद प्रथम बार रामगंजमंडी में 25 दिसंबर को होगा आगमन झालरापाटन पहुंचकर समाज बंधुओ ने किया श्रीफल भेंट कर निवेदन
रामगंजमंडी
परम पूज्य पर्यावरण संरक्षक तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज का रामगंज मंडी नगर में 25 दिसंबर की प्रातः बेला में रामगंज मंडी नगर में आगमन होगा नगर आगमन को लेकर नगर में हर्ष का वातावरण है।
महामंत्री राजकुमार गंगवाल से मिली जानकारी अनुसार पूज्य आचार्य श्री का 23 दिसंबर 2024 को दोपहर की बेला में
झालरापाटन से मंगल विहार होगा एवं रात्रि विश्राम झालावाड़ में होगा उसके उपरांत 24 तारीख की संध्या बेला में आचार्य श्री संघ का कुदायला स्थित स्मॉल स्केल स्टोन इंडस्ट्रीज भवन में मंगल आगमन होगा जहां संगठन की ओर से गुरुदेव की मंगल अगवानी की जाएगी।


मंत्री राजीव बाकलीवाल ने बताया कि
पूज्य गुरुदेव संघ सहित विशाल पदयात्रा के साथ 8:00 बजे भवन से रामगंजमंडी हेतु प्रस्थान करेंगे जहां प्रातः 8:30 बजे कमल
फिलिंग स्टेशन पर सकल दिगंबर जैन समाज रामगंज मंडी की ओर से गुरुदेव की मंगल आगवानी की जाएगी। जगह-जगह आचार्य श्री का पद प्रक्षालन एवं मंगल आरती की जाएगी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुरुदेव को महावीर दिगंबर जैन मंदिर लाया जाएगा जहां गुरुदेव जिनालय के दर्शन करेंगे इस उपरांत उन्हें शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया जाएगा जहां गुरुदेव शांतिनाथ भगवान एवं जिनालय के दर्शन करेंगे उसके बाद एक धर्म सभा को संबोधित करेंगे।

मंगलवार की बेला में मंगल सुप्रभात में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से संरक्षक अजीत सेठी अध्यक्ष दिलीप विनायका के निर्देशन में उपाध्यक्ष कमल लुहाड़िया, चेतन बागडीया, महामंत्री


राजकुमार गंगवाल,मंत्री राजीव बाकलीवाल,रमेश विनायका, प्रकाश विनायका, यशवंत शाह, नितिन जैन,प्रदीप शाह, उत्तम जैन,महेश
कटारिया, जीतेंद्र जैन, सुशील पल्लीवाल,भूपेंद्र सांवला, जीतेंद्र वेद देवेंद्र गर्ग राजेंद्र बड़जात्या संजय बड़जात्या आदि ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर रामगंजमंडी आगमन हेतु निवेदन किया।
पूज्य आचार्य श्री का रामगंज मंडी नगर में चौथी बार आगमन है इससे पूर्व पूज्य आचार्य श्री जब मुनि अवस्था में थे सन 1996 में प्रथम बार मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज के साथ नगर में पधारे थे, इसके उपरांत 2015 में गुरुदेव अप्रैल माह में पधारे थे, और


2015 में दिसंबर माह में भी उनका आगमन रामगंज मंडी में हुआ था इसके उपरांत वर्ष 2016 में भी आचार्य श्री का रामगंज मंडी में आगमन हुआ था।
आगमन को लेकर नगर में उत्साह के साथ तैयारी की जा रही है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

