आगरा की पावन धरा पर हुआ लोकोदय तीर्थक्षेत्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह-गुरुदेव की रहमत से लोकोदय बनेगा विश्व की आस्था का केन्द्र मुनिश्री**

धर्म

आगरा की पावन धरा पर हुआ लोकोदय तीर्थक्षेत्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह-गुरुदेव की रहमत से लोकोदय बनेगा विश्व की आस्था का केन्द्र मुनिश्री**

 

**आगरा**दो साल के इंतजार के बाद 26 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट,आगरा के तत्वावधान में रेपुरा जाट,रुनकता स्थित लोकोदय महातीर्थ की पावन भूमि पर भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन अत्यंत श्रद्धा,भक्ति और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।यह ऐतिहासिक अवसर मुनिश्री सौम्य सागर जी महाराज एवं मुनिश्री निश्चल सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में आयोजित हुआ।प्रातःकाल रुनकता जैन मंदिर से मुनिसंघ का मंगल प्रवेश हुआ|जिनके चरणों का पावन स्पर्श पाकर सम्पूर्ण क्षेत्र धन्य हो उठा। मंगलध्वनि,भजन और जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया| ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश वालों के कुशल निर्देशन में समस्त मांगलिक कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुए।सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण, मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ| इस अवसर पर श्रद्धेय आचार्यश्री विद्या सागर जी महाराज एवं आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का पावन आशीर्वाद तथा तीर्थचक्रवर्ती निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा प्राप्त हुई। यह वही पवित्र तीर्थभूमि है जिसे आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का परम एवं अंतिम तीर्थ मंगल आशीर्वाद प्राप्त है।

 

कार्यक्रम के मध्य में मुनिश्री सौम्य सागर जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तों को मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि सोचा न था गुरुदेव की रहमत आगरा पर इस तरह बरसेगी कि पूरी दूनिया लोकोदय पर आने के लिए तरसेगी| भूमि पूजन के उपरांत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जैन भजनों की मधुर प्रस्तुति तीर्थ- महिमा पर आधारित नृत्य-नाटिका तथा बालक-बालिकाओं के धार्मिक समूह गीतों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।पूरा परिसर दीपों पुष्पों और जयकारों से आलोकित हो उठा।लोकोदय तीर्थ के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारीओं ने मुनिसंघ के चरणों में श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया|जिसके बाद भव्य रक्षा प्राचीर वाउण्ड्री वॉल के निर्माण हेतु सौभाग्यशाली भक्तों ने प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश वालों के निर्देशन में सभी शिलाएं स्थापित कर भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया|इस समारोह में संगीत शशि पाटनी द्वारा दिया गया|कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया।भक्तों ने सामूहिक रूप से जय जिनेन्द्र के उद्घोष के साथ तीर्थ भूमि को नमन किया।इस मौके पर प्रदीप जैन पीएनसी,निर्मल मौठया, नीरज जैन जिनवाणी चैनल,रूपेश जैन चांदी वाले,नरेंद्र जैन यशपाल जैन, शिखरचन्द जैन सिघंई,दिलीप जैन, अखिल जैन,अमित जैन बॉबी,अनिल जैन शास्त्री,अशोक जैन, कैलाशचंद जैन,हीरालाल बैनाड़ा,पन्नालाल बैनाड़ा,नीरज जैन चांदी,रोहित जैन अहिंसा,राजेश जैन सेठी,मनोज जैन सिघंई,यतेंद्र जैन,मनोज जैन बल्लो, प्रवीन जैन नेता,कुमार मंगलम जैन, नरेश जैन,शुभम जैन,पुष्पा बैनाड़ा, बीना बैनाड़ा,समस्त आगरा,ग्वालियर दिल्ली,मथुरा,सहितविभिन्न नगरों से श्रद्धालु एवं आगरा जैन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे|

 

शुभम-जैन से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *