जैन संस्कारों के संरक्षण कैसे,विषय पर शिक्षा नगरी में होगा मंथन*13 सितंबर को प्रज्ञा लोक कोटा में आचार्य प्रज्ञा सागर सानिध्य में जैन पत्रकार संगोष्ठी*राजा श्रेणिक प्रथम पत्रकारिता पुरस्कार प्रदीप जैन रायपुर को

धर्म

जैन संस्कारों के संरक्षण कैसे,विषय पर शिक्षा नगरी में होगा मंथन*13 सितंबर को प्रज्ञा लोक कोटा में आचार्य प्रज्ञा सागर सानिध्य में जैन पत्रकार संगोष्ठी*राजा श्रेणिक प्रथम पत्रकारिता पुरस्कार प्रदीप जैन रायपुर को

जयपुर,12 सितम्बर।परम पूज्य तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के तत्वावधान में जैन पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन *जैनत्व संस्कारों का संरक्षण कैसे*? विषय पर 13 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रज्ञा लोक महावीर नगर प्रथम कोटा में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में किया जाएगा।

 

 

 

जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि इस संगोष्ठी में जैन धर्म और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

 

 

जैनधर्म की प्रभावना कैसे हो? भगवान महावीर का शासन कैसे जीवंत रहे? जैनत्व संस्कारों का संरक्षण कैसे हो? और आने वाली पीढ़ी में धार्मिक जागरूकता किस प्रकार बढ़ाई जाए?

 

 

 

 

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राकेश चपलमन, संयोजक पारस जैन पत्रिका एवं शैलेन्द्र जैन के अनुसार जैन पत्रकार संगोष्ठी में देशभर के जैन पत्रकार और चिंतक शामिल होंगे। जो समाज की ज्वलंत समस्याओं पर चिन्तन व मन्थन करेंगे।

गुरु आस्था परिवार के चैयरमेन सतीश जैन, अध्यक्ष लोकेश जैन सीसवाली ने बताया कि इस अवसर पर आलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ,जिसमें उज्जैन का जैन व वैदिक परिपेक्ष्य विषय पर लेख आमंत्रित किये गए है।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में *राजा श्रेणिक प्रथम पत्रकारिता पुरस्कार* से वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन (संपादक, दैनिक विश्व परिवार, रायपुर) को सम्मानित किया जाएगा।

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *