तत्वार्थ सूत्र शिक्षण शिविर समापन समारोह 10 October को होगा
रामगंजमंडी
परम पूज्य आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर महाराज संघस्थ पूरे वर्षायोग में तत्वार्थ सूत्र शिक्षण शिविर आहुत हुआ जिसमें लगभग 60 व्यक्तियों ने भाग लिया एवं सभी ने धर्म अध्ययन किया इसका समापन दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को संध्या बेला में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रवचन सभा में होगा। 

इस आयोजन में जिन्होंने भी भाग लिया है वह सभी विशेष ड्रेस कोड में मंदिर की में उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विनिश्चय ग्रुप द्वारा आयोजित होगा जिसको लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसी के साथ 16 अक्टूबर 2025 को श्रावक संगोष्ठी का आयोजन दोपहर की बेला में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में होगा जिसमें विभिन्न विषयों पर रामगंज मंडी नगर के व्यक्ति अपना उद्बोधन प्रदान करेंगे। इसमें 25 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्ति अपना उद्बोधन प्रदान करेंगे एवं विषय परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रांजल सागर महाराज द्वारा दिया जाएगा



यह आयोजन शांतिनाथ दिगंबर जैन समाज रामगंज मंडी के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस संगोष्ठी को परम पूज्य आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर महाराज एवम समस्त आचार्य संघ का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा। जिसको लेकर तैयारिया की जा रही है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312


