आरोन में मुनि दुर्लभ सागर जी के सानिध्य में दस दिवसीय आत्म उत्थान श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 28 अगस्त से

धर्म

आरोन में मुनि दुर्लभ सागर जी के सानिध्य में दस दिवसीय आत्म उत्थान श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 28 अगस्त से

आरोन*। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री दुर्लभ सागर जी एवं क्षुल्लक श्री निर्धूम सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 28 अगस्त से 6 सितंबर तक दस दिवसीय आत्म उत्थान श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सम्मिलित होने वाले पुरुष उत्कृष्ट श्रावकों को हथकरघा के वस्त्र एवं कमेटी द्वारा रहने के लिए स्थान निःशुल्क प्रदान किया जाएगा एवं प्रतिदिन भोजन आरोन निवासियों के घर में ससम्मान आमंत्रण के साथ होगा।

 

 

चातुर्मास कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील झंडा एवं मोनू भाईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज के निर्देशन एवं आशीर्वाद से आयोजित होने वाले इस आत्म उत्थान शिविर में शामिल श्रावकों की तीन श्रेणियों का निर्धारण किया गया है। जिनमें उत्कृष्ट,मध्यम एवं जघन्य श्रेणियां रहेंगी। तीनों श्रेणियों के साधक श्रावकों को मोबाईल का यथा योग्य त्याग करना होगा। दो जोड़ी वस्त्रों में ही रहना होगा। जूते चप्पल पहनने का भी यथा योग्य त्याग अनिवार्य है। साथ ही साथ तीनों श्रेणियों में श्रावकों को मुंडन कराना होगा एवं रात्रि कालीन भक्ति के उपरांत सभी को मौन रहना होगा। उत्कृष्ट श्रावकों को घर त्याग करना अनिवार्य है। आरोन जैन समाज अध्यक्ष श्री विजय डोडिया,समाज के मंत्री संजय जैन कंचू,चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष श्री मिंटूलाल जैन,उपाध्यक्ष शिखर कलेशिया,सुनील चबूतरा,मंत्री सुरेंद्र भूमरिया,संजीव रामपुर द्वारा इस शिविर के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जा रही हैं।

      *सुनील जैन झंडा* आरोन से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *