धर्म परायण नगरी फागी में आज मुनि अनुसागर महाराज स संघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ
फागी/
धर्म परायण नगरी फागी में आज आचार्य 108 अभिनंदन सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य मुनि 108 अनुसार सागर जी महाराज स संघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त संघ डूंगरपुर से चातुर्मास करके अजमेर, किशनगढ़, दूदू ,मोजमाबाद , चकवाडा होता हुआ यहां पहुंचा गांव की सीमा पर संघ की जैन समाज ने भव्य अगवानी की और पाद प्रक्षालन कर आरती करने के बाद पारसनाथ भवन में ठहराया। उक्त संघ में मुनि अनुसार सागर महाराज, मुनि अनुशासन सागर महाराज, आर्यिका 105 सिद्धार्थ मति माताजी, आर्यिका अनुसार मति माताजी, बालब्रह्मचारी उषा दीदी साथ साथ थे। संघ के साथ समाजसेवी सोहन लाल झंडा,फागी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, नवरत्न कठमाना, पवन कागला,विमल कलवाड़ा, राजेंद्र चौधरी, धर्म चंद पीपलू,कमल झंडा, अशोक कागला, राकेश कठमाणा, तथा त्रिलोक चंद जैन पीपलू वाले, सहित काफी श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।संघ का पदम पुरा के लिए यहां से भव्य मंगल विहार हुआ।
*राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान*