परम पूज्य आचार्य श्री आ जाओ सागर जी महाराज का संघ सहित मंगल आगमन गुना नगर में 14 फरवरी को होगा
गुना
आचार्य श्री 108 आर्जवसागर जी महाराज ससंघ (मुनि श्री 108भाग्य सागर जी,मुनि श्री108 महतसागर जी,मुनि श्री108 सजगसागर जी,मुनि श्री 108सानंदसागर जी) महाराज का मंगल विहार 14 फरवरी 2025 को प्रातः 8 बजे बजरंगगढ़ से प्रारंभ होकर गुना के लिए होगा।
14 फरवरी की प्रातः बेला में
आचार्य श्री ससंघ की भव्य मंगल अगवानी प्रातः नसिया जी वृषभायतन में होगी। इसको लेकर नगर में उत्साह है। पूज्य आचार्य श्री का मंगल विहार पिडावा राजस्थान से मंगल चातुर्मास उपरांत झालरापाटन, चांदखेड़ी, छबड़ा होते हुए गुना नगर में हो रहा है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

