फागी में आदिमति महिला मंडल के तत्वाधान में मनाया गया विभिन्न आयोजनों के साथ फागोत्सव का रंगारंग समारोह

राज्य

फागी में आदिमति महिला मंडल के तत्वाधान में मनाया गया विभिन्न आयोजनों के साथ फागोत्सव का रंगारंग समारोह

फागोत्सव में कोन बनेगी रानी प्रतियोगिता में दीपा पंसारी धर्म पत्नी राहुल पंसारी को प्रथम पुरस्कार विजेता किया घोषित

फागी/

फागी आदिमती महिलामंडल के तत्वाधान मे मनाया गया फागोत्सव रंगारंग समारोह

फागी में आदिमति महिला मंडल के तत्वाधान में चकवाडा रोड स्थित सैफरोन रेजिडेंसी गार्डन में जैन समाज की महिलाओं के द्वारा विभिन्न आयोजना के साथ फागोत्सव का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया। फागी जैन समाज की आदिमति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिमला नला तथा मंत्री श्रीमती मुन्ना कासलीवाल ने संयुक्त रूप से जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा को अवगत कराया कि कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन गीता जैन (नला) ने कर कार्यक्रम की शुरूआत की। श्रीमती मुन्ना कासलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में हाऊजी, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, पहेलियां, प्रश्न मंच, तथा मनमोहक मनोरंजन नृत्य किए गए।

प्रतियोगिता के कार्यक्रम में 60 महिलाओं ने भाग लिया, *कोन बनेगी रानी उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती दीपा पंसारी धर्मपत्नी राहुल पंसारी* ने प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मुन्ना अजमेरा, श्रीमती चित्रा गोधा,व मैना झंडा थी। उक्त कार्यक्रम में पारसी कागला, अंजू मंडावरा, निर्मला मंडावरा, शिप्रा कासलीवाल ,रानू कठमाना, सुनीता पंसारी, रेखा गंगवाल, राजा कासलीवाल, टीना, ज्योति कासलीवाल, प्रीति कठमाणा, तथा मंजू कलवाड़ा सहित सारे महिला मंडल ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का कुशलमंच संचालन मुन्ना कासलीवाल ने किया, तथा आयोजकों की तरफ से शानदार स्वरूचि अल्पाहार का आयोजन किया गया

*राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *