जैन मिलन मकरोनिया के चुनाव संपन्न सुरेश जैन बीज निगम बने, चौथी बार अध्यक्ष

राज्य

जैन मिलन मकरोनिया के चुनाव संपन्न
सुरेश जैन बीज निगम बने, चौथी बार अध्यक्ष

सागर /- जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 के वार्षिक चुनाव श्री ऋषभदेव जैन धर्मशाला मैं संपन्न हुए। महावीर प्रार्थना के साथ वर्ष 2024- 25 के चुनाव अधिकारी वीर अजित जैन शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं वीर हेमचंद जैन शिक्षक चुनाव

 

अधिकारी द्वारा विधिवत चुनाव प्रक्रिया कर चुनाव कराया गया । जिसमें वीर सुरेश जैन बीज निगम को लगातार चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । इसी प्रकार वीर राजेश जैन कोषाध्यक्ष को लगातार चौथी बार कोषाध्यक्ष चुना गया एवं वीर रविंद्र जैन मंत्री लगातार दूसरी बार मंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति एवं अनुमोदना करते हुए बधाइयां दी। एवं माला दुपट्टा एवं तिलक लगाकर सभी निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया। चुनाव प्रक्रिया में वीर श्री हीरालाल जैन वरिष्ठ समाज सेवी एवं अध्यक्ष ऋषभनाथ देवस्थान मंदिर, वीर श्री महेश जैन एसडीओ राष्ट्रीय संयोजक भारतीय जैन मिलन, वीर वीरेंद्र प्रधान रिटायर्ड मैनेजर , वीर गुलझारीलाल जैन वरिष्ठ

 

 

 

समाजसेवी संरक्षक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जैन मिलन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर वीर मनीष जैन विद्यार्थी क्षेत्रीय संयोजक मीडिया प्रभारी, वीर जिनेश जैन बहरोल वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, वीर राकेश जैन छुल्ला क्षेत्रीय संयोजक, वीर प्रकाश चंद्र जैन शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार, वीर राकेश जैन ने अपने विचार रखते हुए वीर सुरेश जैन द्वारा एवं उनके कार्यकारिणी द्वारा पिछले वर्षो मे किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि लगातार उनके कार्यों एवं कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए चौथी बार भी इनको अवसर मिलना चाहिए एवं इनको लगन मेहनत के साथ बिना भेदभाव के कार्य करना चाहिए । हम सभी वीर सुरेश जैन के साथ तन मन धन से साथ में रहकर इनका सहयोग करेंगे। वीर सुरेश जैन ने अपने उद्बोधन में सबको आश्वासन दिया एवं कहा कि जैन मिलन शाखा को सर्वोच्चता प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं बिना भेदभाव के कार्य किया जावेगा जो सभी आप लोगों के सहयोग से संभव हो पाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीर राजेश जैन कोषाध्यक्ष, वीर रविंद्र जैन मंत्री, वीर निशिकांत सिंघई प्रचार मंत्री, वीर आर के जैन कृषि विस्तार अधिकारी, वीर प्रकाश जैन मोदी मार्बल, वीर अनिल जैन कर्रापुर, वीर प्रसून जैन ,वीर अरविंद जैन वीर आलोक जैन बरायठा ,वीर अरुण जैन, वीर इंजी राजीव भारिल्ल, वीर विनोद जैन आवारा, वीर उत्तमचंद जैन, वीर प्रकाश चंद्र जैन, वीर निशिकांत सिंघई, वीर महेंद्र जैन, वीर कोमल चंद्र जैन, वीर महेंद्र जैन मुनीम साहब, वीर अनुपम जैन वीरअखिलेश जैन, वीर चेतन जैन वीर निलेश जैन, वीर पीसी जैन वीर वीरेंद्र जैन, वीर अशोक कुमार जैन, वीर संपत जैन वीर अरुण जैन, वीर पवन मेडिकल वीर संजय दिवाकर, वीर आशीष जैन, वीर मनीष जैन पारस ,वीर अमित जैन गायक हैंडलूम, वीर मनोज जैन ऑटो पार्ट्स, वीर पीके जैन, वीर आलोक जैन, वीर राजेश जैन, वीर सुनील जैन वीरअखिलेश जैन ,वीर राजीव जैन वीर सुमत जैन, वीर राकेश जैन ,वीर आनंद जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। जिनकी गरिमा में उपस्थित में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को घोषित कर सम्मान किया गया एवं निर्देशित किया गया कि शेष कार्यकारिणी अपने स्तर से गठित करें। कार्यक्रम के अंत में आचार्य विद्यासागर महा मुनिराज को विनम्र विन्यांजलि दी गई तथा अंत में अरिहंत स्तुति के साथ वीर रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *