एमजी ग्लोबल स्कूल एवं हैप्पी किड्स प्री स्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के कर्मचारियों को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।

राज्य

एमजी ग्लोबल स्कूल एवं हैप्पी किड्स प्री स्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के कर्मचारियों को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
रामगंजमंडी
ऍमजी ग्लोबल स्कूल एवं हैप्पी किड्स प्री स्कूल के गणतंत्र दिवस के समारोह में स्कूल कर्मचारियों को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।

 

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति हेमलता शर्मा ने स्कूल में कार्यरत समस्त कर्मचारी के साथ स्कूल वैन चालकों को विशेष अतिथि के रूप में शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।  


इसी के साथ स्कूल निदेशक सत्यदेव मीणा ने सभी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।कर्मचारियों में श्रीमती कविता बाई, श्रीमती चन्द्रकला बाई , श्रीमती रेनूबाई व स्कूल वैन चालकों में श्री गोविन्द कुमार, श्री राकेश कुमार प्रजापति , श्री ज्ञानचंद श्री साहिल बाई को सम्मानित किया।

सम्मान के क्रम में स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुचारु प्रबंधन के लिए योगदान देने वाले श्री सुनीलमेवाड़ा को भी शाल ओढ़ा व पदक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा नेअपने उद्बोधन से सभी बच्चों को श्रमदान के लिए प्रोत्साहित किया व साधुवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक सत्यदेव मीणा ने स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों के विषय में कहा कि ये सभी लोग अप्रत्यक्ष रूप में नींव का पत्थर बन कर बच्चों की देखभाल करने और उनकी सेवा करने के लिए तत्पर रहते है।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *