फागी के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नंदीश्वर दीप महामंडल विधान एवं शांति नाथ महामंडल विधान की हुई भव्यता के साथ पूजा

धर्म

फागी के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नंदीश्वर दीप महामंडल विधान एवं शांति नाथ महामंडल विधान की हुई भव्यता के साथ पूजा

फागी/

रामस्वरूप शिखरचंद राजेन्द्र कुमार मोदी पूजा अर्चना करते हुए
रामावतार अनिल कुमार कठमाणा परिवार पूजा अर्चना करते हुए

धर्म परायण नगरी फागी कस्बे में 18.3 2022 को फागी के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नंदीश्वर जी विधानमंडल की पूजा एवं शांतिनाथ महामंडल विधान की पूजा भव्यता के साथ हुई। इस कार्यक्रम में जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गौधा ने शिरकत करते हुए बताया कि प्रातः श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा के बाद फागी के समाजसेवी रमेशचंद- विनोद कुमार जैन की तरफ से नंदीश्वर दीप महामंडल विधान की दो दिवसीय पूजा की गई, साथ ही इसी जिनालय में परम श्रद्धेय स्व. श्री शांति देवी जैन धर्मपत्नी शिखर चंद जैन मोदी की पुण्य स्मृति में रामस्वरूप, शिखर चंद, राजेंद्र कुमार जैन मोदी की तरफ से शान्ति नाथ महामंडल विधान की पूजा की गई,तथा दोपहर बाद इसी जिनालय में रामअवतार जी अनिल कुमार जी जैन कठमाणा वालों की तरफ से रामअवतार जी श्रीमती सुरज्ञानी देवी जैन की 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में शांतिनाथ विधान की भव्य पूजा की गई उक्त कार्यक्रम में सभी विधान श्रृमण सेवा संस्थान के पंडित प्रदीप कुमार जैन एवं पदम चंद जैन के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के बीच सम्पन्न हुए।सभी विधानों में 101श्रावकों ने पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन प्राप्त किया। उक्त समय प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मोहन लाल झंडा, सोहन लाल झंडा, रामस्वरूप मंडावरा, फागी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन, सुकुमार झंडा, केलास पंसारी, हरकचंद पीपलू,कैलाश कासलीवाल, पं.संतोष बजाज, भागचंद कासलीवाल, सुरेश मांदी, विनोद कलवाडा,महावीर लदाना, कमलेश कठमाना,पदम बजाज,राजेश छाबड़ा, रमेश बावड़ी, पवन कागला,मोहनलाल धाबड धींगा, विमल जैन कलवाड़ा, मुकेश कलवाडा,व त्रिलोक जैन पीपलू सहित सारा समाज मोजूद था।

रमेशचंद विनोदकुमार जैन पूजा अर्चना करते हुए

*राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *