रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र मोदी की सभा में 150 बसों निजी वाहनों से लगभग 10000 लोग पहुंचने की संभावना
रामगंजमंडी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अबसे कुछ देर में होने वाली है। कोटा के दशहरा मैदान में उनकी सभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
मोदी जी की सभा को लेकर समस्त हाडोती क्षेत्र से लोगों का जमावड़ा दशहरा मैदान में होगा। वही रामगंज मंडी भारती जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 150बसों, निजी वाहनों से लगभग 10000 लोगों के पहुंचने की संभावना है बताई जा रही हैं।




इसको लेकर रामगंज मंडी में भी सभी तैयारियां पूरी हैं अब से कुछ ही देर में सभी लोग कोटा के दशहरा मैदान पर हो मोदी की होने वाली सभा में मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी की इस आम सभा को अहम माना जा रहा है। वही रामगंज मंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर ने भी एक बयान जारी करते हुए सभी से अपील की है की आमसभा में ज्यादा से ज्यादा पहुंचे।

