पूज्य मुनि श्री सहजसागर महाराज की प्रेरणा से कवाठी पीरण महाराष्ट्र में बन रहा है अलौकिक जिनालय जिसके वास्तु का निरीक्षण वास्तु सर मनीष विनायका रामगंजमंडी द्वारा किया जा रहा है
कवाठी पीरण
विश्व वंदनीय आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य सहज एवं सरल स्वभावी पूज्य मुनि श्री 108 सहज सागर महाराज की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में कवाठी पीरण महाराष्ट्र में अलौकिक जिनालय बनने जा रहा है।
इसके निर्माण के वास्तु का निरीक्षण व निर्देशन रामगंजमंडी नगर के वास्तु सर के नाम से विख्यात श्रीमान मनीष विनायका द्वारा हो रहा है।
उन्होंने पूज्य महाराज श्री की आशीष लेकर एवं निर्देश पाकर इस क्षेत्र में हो रहे निर्माण को लेकर वास्तु हेतु निर्देशित किया।
जहां क्षेत्र कमेटी की ओर से अध्यक्ष जयकुमार ठोले एवम समस्त कमेटी द्वारा श्री विनायका अभूतपूर्व अभिनंदन किया गया। यह स्थान महाराष्ट्र के सांगली जिले में स्थित है।