मुनि श्री शुद्धसागर महाराज ने किया कोटा की ओर मंगल विहार
रावतभाटा
आचार्य प्रवर विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री शुद्धसागर महाराज ने संघ सहित रावतभाटा से रविवार संध्या बेला में कोटा की ओर मंगल विहार किया। पूज्य मुनि श्री का रात्रि विश्राम कोलीपुरा में रहा।
सोमवार को आहारचर्या शिव ज्योति स्कूल में होगी।
जंबू शाह रावतभाटा से प्राप्त जानकारी के साथ
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

