ज्ञानसागर समाधि कमेटी नसीराबाद ,ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की मुलाकात

धर्म

ज्ञानसागर समाधि कमेटी नसीराबाद ,ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की मुलाकात
नई दिल्ली

बुधवार 16 नवम्बर को नसीराबाद ज्ञान सागर समाधि कल्याणदोय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्यों ने श्री आनंद राठी कोटा वालों के सहयोग से एवं नसीराबाद वेरिड बोर्ड़ सदस्य श्री सुशील गदिया के तत्वाधान में एक शिष्ट मण्डल जिसमें विनोद अजमेरा, अरुण अजमेरा,रितेश बिलाला,शेखर बड़जात्या आदि थे, ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला से दिल्ली उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की, एवं कमेटी ने समाधि स्थल नसीराबाद की भूमि की लीज बढ़ाने को लेकर अपनी मांग रखी, ज्ञात रहे कि ओम बिड़ला जो स्वयं आचार्य श्री विद्यासागर जी व सुधासागर जी महाराज के अनन्य भक्त हैं, और ये समाधि स्थल सुधासागर जी महाराज के दादा गुरु आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज को समर्पित हैं,

 

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के दीक्षा गुरु आचार्य ज्ञान सागर महाराज हैं, जिनकी समाधि नसीराबाद में हैं, श्री ओम बिड़ला ने सुशील गदिया को आश्वासन दिया कि वो इस कार्य में उनकी और से जो बन सकेगा वो करेंगे, शिष्ट मण्डल से लगभग 30 मी0 मीटिंग चली, जिसमें समाधि से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई, मीटिंग के पश्चात औमजी बिड़ला ने आशवासन दिया की यह मेरे गुरू का कार्य है और इस कार्य के लिये मेरे को मोका दिया जो मेरे लिये सोभाग्य की बात है की मेरे द्वारा गुरू का यह कार्य होगा ।

 

सकल दिगंबर जैन समाज नसीराबाद ने श्री ओम बिड़ला एवं मुख्य संयोजक आनंद राठी का धन्यवाद ज्ञापित किया और नसीराबाद आने का आग्रह किया ।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *