पूज्य मुनि श्री शुद्धसागर जी महाराज के सानिध्य में नंदीश्वर महामंडल विधान सम्पन्न
बोराव
धर्म नगरी बोराव में दिगंबर सरोवर के राजहंस परम पूजनीय संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीष से एवं परम पूजनीय आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की परम प्रभावित शिष्य 108 शुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में नंदीश्वर महामंडल विधान संपन्न हुआ
आयोजन के क्रम में सर्वप्रथम अभिषेक शांतिधारा हुई। तत्पश्चात विधान हुआ । उसके बाद महाराज जी की पूजन हुई और फिर प्रवचन, फिर आरती के बाद वात्सल्य भोज।

समस्त विधि विधान रामगंज मंडी के प्रशांत आचार्य, आकाश आचार्य के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
इन मांगलिक पलो में रामगंजमंडी, झांतला, सिंगोली, रावतभाटा के श्रद्धालु भी सम्मलित हुए। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन वह चित्र अनावरण रामगंज मंडी के भामाशाह श्रीमान सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया ने
किया। इस महामंडल विधान का पुण्य लाभ ठग परिवार बोराव को प्राप्त हुआ इस अवसर पर स्नेह भोज का मी आयोजन किया गया समस्त

ग्रामवासियों ने इस महामंडल विधान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस बेला में जब पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में रावतभाटा में सिद्धचक्र महामंडल विधान की घोषणा हुई तो रावतभाटा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंज मंडी की रिपोर्ट

