क्षुल्लक सम्पूर्ण साग़र बने मुनि अमरनन्दी
कुंथुगिरी

आज एक नया अध्याय जुड गया जब कुंथुगिरी में गणाधिपत गणधराचार्य105 श्री कुंथुसागर जी ऋषिराज के करकमलो से दिनांक 15 जुलाई को प्रातः क्षुल्लक 105 श्री सम्पूर्ण सागर जी महाराज को मुनि दीक्षा प्रदान की गयी उन्हें दीक्षा के संस्कार कर पूज्य मुनि श्री 108 अमरनन्दी महाराज का नाम दिया गया

अब उन्हें मुनि श्री108 अमरनंदी महाराज के नाम से जाना जाएगा।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

