कोसमा मे स्थापित श्री चन्द्रप्रभ नवग्रह जिनालय का अतिशय श्री महावीर जी, तिजारा के समान होगा- आ.चैत्यसागरजी
कोसमा
24/11/25, कोसमा, ( जिला एटा, उ.प्र) वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमलसागर जी की जन्मभुमी पर विशाल चन्द्रप्रभ नवग्रह जिनालय के पंचकल्याणक मे जन्मकल्याणक के अवसर पर बोलते हुए सर्वान्गभूषण आचार्य चैत्यसागर जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री की जन्मभूमि के अतिशय एवं मन्त्रोचार के साथ चल रहे आगम युक्त अनुष्ठान के प्रभाव से उपरोक्त मन्दिर का अतिशय श्री महावीर जी, तिजारा जी के समान होगा! आज जिस तरह लोग बडी आस्था के साथ इन क्षेत्रों मे जाते है, ऐसे ही आने वाले दिनों में पूरे भारत से यहां लोग आयेंगे!
इसी को देखते हुए यहां विशाल जिनमन्दिर के साथ सन्त शाला, भोजनशाला का निर्माण हो चुका है, वहीं दो सौ व्यक्तीयों के रुकने योग्य आधुनिक धर्मशाला का निर्माण कीया जा रहा है! पूज्य सर्वान्गभूषण आचार्य चैत्यसागर महाराज के संघ के साथ साथ पूज्य मुनि श्री अनुमान सागर जी व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य सरस्वती पुत्र क्षुल्लक श्री ध्यानसागर जी महाराज भी मंचासीन रहे!


जन्मकल्याणक के अवसर पर जहां हजारो की संख्या मे भक्तो का सैलाब उमडा, वहीं पूर्व IAS एवं भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी व श्री महावीरजी तीर्थक्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री एन के सेठी जी, प्रमुख वास्तुकार श्री राजकुमार जी कोठारी व प्रमुख राष्ट्रीय विद्वान प्रो डा जय कुमार जी उपाध्ये विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे,
अतिथीयो का स्वागत अध्यक्ष श्री सुशील जैन, सुनील जैन सिंघई, कार्याध्यक्ष राजेन्द्र जैन एडवोकेट, महामन्त्री पंकज जैन भूंच, मुख्य संयोजक सुभाष पाटनी, संयोजक उमेश जैन ने कीया, व कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार जैन बांकलीवाल ने कीया!
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312







