सेव एचएनडी अभिनंदन एवं पीछी परिवर्तन एवं धर्मोदय वर्षायोग कलश निष्ठापन समारोह 29 को
पुणे
-परम पूज्य जगद्गुरु भारत गौरव आर्षमार्ग संरक्षक गणाधिपति गणधराचार्य श्री कुन्थुसागरजी गुरुदेव एवं परम पूज्य वैज्ञानिक धर्माचार्य श्री कनकनन्दी जी गुरुदेव के पावन आशीर्वाद से HND उपसर्ग निवारक धर्म क्रांति सूर्य,धर्म-संरक्षक, क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री गुप्तिनंदीजी गुरुदेव ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन 29 नवंबर को होगा।
जैन समाज की अमूल्य धरोहर HND हॉस्टल
एच.एन.डी. होस्टेल, पुणे को पुनः समाज को दिलाने के लिए गुप्तिनंदीजी जी गुरुदेव ने अप्रतिम साहस, अथक प्रयास और अद्वितीय दूरदृष्टि के साथऐतिहासिक विजय प्राप्त की है।
उन्होंने युवाओं में ऊर्जा जगाई,
सरकार–शासन–प्रशासन व सभी धर्म–पंथ–पक्षों को एक जैन ध्वज के नीचे जोड़ते हुए देशभर के समाज में एकता की दुर्लभ मिसाल स्थापित की। इसमें सेव एचएनडी कृती समिती!एवं *सकल जैन समाज* के सभी सदस्यों का अमूल्य योगदान इस विजय का मुख्य आधार रहा। पुणे समाज हेतु गुरुदेव का यह कार्य भूत–भविष्य में भी दुर्लभ है।

इसी लिए, कृतज्ञता सहित आयोजित: सेव एचएनडी अभिनंदन एवं पीछी परिवर्तन एवं धर्मोदय वर्षायोग कलश निष्ठापन समारोह : HND जैन बोर्डिंग परिसर में दिनांक : 29 नवम्बर 2025 (शनिवार)दोपहर 1:00 PM – 5:00 PM : मुख्य समारोह (आचार्य श्री के आशीर्वचन) होगा 


सकल जैन समाज, पुणे–पिंपरी चिंचवड़ ने सभी से आयोजन में पधारने की अपील की है।
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट



