भलाई करने वाला कभी हारेगा नहीं बुराई करने वाले को बुराई करने दो हमें बुराई नहीं करना-निर्यापकाचार्य मुनि पुंगव श्रीसुधासागर महाराज
थूबोनजी —
भलाई करने वाला कभी हारेगा हम से कुछ नहीं बनता तो कोई बात नहीं लेकिन हम किसी की बुराई नहीं करेंगे बुराई करने वाले को बुराई करने दो हमें बुराई नहीं करना हमें किसी के अंदर की बुराईयों को नहीं कुरेदना आप लोगों की आदत होती है किसी के अंदर कोई दोष दिख जाए तो आप कुरेद कुरेद कर उसकी गहराई में जाना चाहते है मान लो किसी की कोई कमी का पता लगा भी लिया तो तुम्हारे लिए क्या हासिल होगा कुछ भी नहीं मिलने वाला तुम्हारा अपना समय बहुत मूल्यवान है वे भी व्यर्थ चला जायेगा ये जो समय चला गया फिर कभी वापिस आने वाला नहीं है इसलिए कहा गया है अपना लौटा छानो और आनंद से रहो बहुत छोटी सी जिंदगी मिली है इसका सदुपयोग करें इसको भलाई बुराई से ऊपर उठकर कुछ अच्छा करने में लगा दो।
यह दर्शनोदय तीर्थ थूबोनजी में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए निर्यापकाचार्य मुनि पुंगव श्रीसुधासागर महाराज ने व्यक्त किए ।




सगुन अच्छा करो तो जिंदगी भी अच्छी होगी
महाराज श्री ने कहा की अपने जीवन की जिम्मेदारी है जिस दिन आप घर गृहस्थी में प्रवेश कर रहे हैं विवाह साधु दीक्षा से भी ख़तरनाक है उसके लिए भी आप सगुन नहीं कर पा रहे दो अंजान व्यक्ति के साथ घर बसाने जा रहे हैं जब आप अपने जीवन को एक ये रूप में विवाह कर अपनी ग्रहस्थी बसाने जा रहे हैं तो अच्छा सगुन करना चाहिए इसके लिए हमने चक्रवर्ती विवाह को प्रोत्साहित किया है आज कुछ लोगो ने मार्ग अपनाया इस सगुन को आप अपने बच्चों को दे।
इस दौरान जिला पंचायत सी ओ राजेश के सी ने परम पूज्य के चरणों में श्री फल भेंट किया और आशीर्वाद लिया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312




